जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी द्वारा आज दिनांक 25/01/24 को संस्कृत विद्यालय रामपुर रोड तथा संस्कृति विद्यालय रेलवे बाजार के छात्रों को स्वेटर एवं ट्रैकसूट का वितरण किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-25-at-04.55.55_0953f5af.jpg)
शाखा अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज ने बताया कि भारत विकास परिषद इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों को नियमित रूप से करता रहता है। इसी के तहत रामपुर रोड में 50 तथा रेलवे बाजार में 60 छात्रों को ट्रैकसूट का वितरण किया गया। इसके पश्चात श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विद्यालय के छात्रों के साथ शाखा हल्द्वानी के सदस्य परिवारों ने सुंदरकांड का पाठ किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-25-at-04.37.42_2811b186.jpg)
इस मौके पर क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव भगवान सहाय अग्रवाल, प्रांतीय महिला संयोजिका गीतू केसरवानी, सचिव डॉ अभिषेक मित्तल,डाक्टर निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उप सचिव सौरव अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, डॉ मोनिका मित्तल, मीनू गुप्ता, मनोहर केसरवानी, दीपक बख्शी, गिरीश केसरवानी, राकेश अग्रवाल, हर्षित खंडेलवाल आदि सदस्य उपस्थित थे ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595