जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | आज दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में साल के अंत की प्रस्तुति के दो दिवसीय कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से दो तक के छात्रों द्वारा असाधारण प्रदर्शन किया गया, जहां छात्रों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए वर्तमान शैक्षणिक सत्र से अपनी सीख को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया। यह कार्यक्रम न केवल उन बच्चों के लिए खुशी लेकर आया,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-20-at-05.38.02_78ceaa34.jpg)
जिन्होंने प्रदर्शन का आनंद लिया, बल्कि माता-पिता के लिए भी, जिन्होंने इस अनुभव की सराहना की और इसका आनंद लिया। स्पीकिंग प्रस्तुतियों, नृत्यों से लेकर गीतों तक सभी कृत्यों ने दीक्षांत के छात्रों के अवधारणा-आधारित सीखने के अनुभव पर प्रकाश डाला।
बच्चों को भविष्य के लिए अधिक तैयार बनाने पर संचार कौशल प्रशिक्षक अपर्णा भट्ट द्वारा एक विशेष प्रस्तुति “ग्रोइंग टुगेदर” थी। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे दीक्षांत में तथ्यों के सतही अधिग्रहण के बजाय गहन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वैचारिक शिक्षा का उपयोग एक उपकरण के रूप में किया जा रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-20-at-05.38.01_571a3ad2.jpg)
इसके अलावा स्कूल काउंसलर सावी गर्ग द्वारा “ऑन पेरेंटिंग एफएक्यू” पर एक बातचीत को संबोधित किया गया, जिसमें दीक्षांत के माता-पिता समुदाय को पेरेंटिंग के संदर्भ में नींद, भोजन और गैजेट्स के बीच जटिल अंतरसंबंध का पता लगाने, सौंदर्य और मनोविज्ञान दोनों पर प्रकाश डालने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-20-at-05.38.01_a754b2f1.jpg)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम दिन श्रीमती गीतिका जोशी पंत, खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ रही वहीं दूसरे दिनकी मुख्य अतिथि महिला डिग्री कॉलेज में साइकोलॉजी की प्रोफेसर श्रीमती रश्मी पंत थीं जिन्होंने मनोविज्ञान को लेकर चिंतन, भाव एवं वैज्ञानिक अध्ययन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री समित टिक्कू ने सभा को संबोधित किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे प्राथमिक शिक्षा एक बच्चे के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595