भवन में लगातार सुलग रही रहस्यमई आग लगने की घटना का किया निरीक्षण

भवन में लगातार सुलग रही रहस्यमई आग लगने की घटना का किया निरीक्षण
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विगत दिनों मल्ला गोरखपुर एसबीआई तिराहे के निकट भवन स्वामी कमल पाण्डे के भवन में आग लगने की लगातार घटना हो रही थी। जिसका आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को गम्भीरता से लेते हुये भवन का स्थलीय निरीक्षण किया।


निरीक्षण दौरान आयुक्त को भवन स्वामी ने बताया कि उनका भवन सन् 1951 मे 1600 स्क्वायर फीट मे बना था। भवन में वर्तमान में दो परिवारों के कुल 9 लोग निवास करते हैं। 8 नवम्बर 2022 को प्रथम बार आग लगी थी। जिसका क्रम लगातार जारी है। आग कभी भी लग जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ों में रोजगार के साधन बढ़ने से रुकेगा पलायन – पुष्कर सिंह धामी


आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान भवन स्वामी को कैमरा लगाने के निर्देश दिये साथ ही आग से नष्ट सामग्री को एकत्र कर फारंेसिक जांच हेतु भेजने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को दिये ताकि आग के लगने के कारणों का पता चल सके। आयुक्त ने निरीक्षण दौरान अधिशासी अभियंता जल संस्थान को सीवर टैंक के सफाई के साथ ही विद्युत विभाग को घर की विद्युत आपूर्ति हेतु लाईन की जांच कराने के भी निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को मौके पर दिये।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथी विद्युत एवं सिचाई तथा जलसंस्थान के अधिकारी उपस्थित थे।