काशीपुर; सरकारी भूमि पर प्लॉटिंग लैंड फ्रॉड एक्ट में मुकदमा दर्ज के दिए निर्देश

काशीपुर; सरकारी भूमि पर प्लॉटिंग लैंड फ्रॉड एक्ट में मुकदमा दर्ज के दिए निर्देश
ख़बर शेयर करें -

HSN *अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी

खबर शेयर करे

हल्द्वानी। आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनसुनवाई के दौरान जिला उधम सिंह नगर के शहर काशीपुर से सरकारी भूमि फ्रॉड का एक बड़ा मामला आया जानकारी के अनुसार,,,,

सीतारामपुर, काशीपुर से आए नागरिकों ने शिकायत की कि वर्ष 2012 में विजय कुमार और उनके सहयोगियों से प्लॉट खरीदे गए थे। लेकिन अब पता चला है कि जिस भूमि पर प्लॉटिंग की गई थी, वह सरकारी थी। इस गंभीर मामले पर आयुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधितों के खिलाफ लैंड फ्रॉड एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए,,,,,,

आयुक्त ने नागरिकों को सलाह दी कि भूमि खरीदने से पहले यह सत्यापित कर लें कि उस पर कोई ऋण तो नहीं है। उन्होंने बताया कि कई बार बंधक रखी गई भूमि को भी बेच दिया जाता है, जिससे खरीदार को रजिस्ट्री के बाद कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ता है। जनसुनवाई में विभिन्न मुद्दों पर शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें धनराशि वापसी, खतौनी में गलत दर्ज खेत नंबर और सिंचाई गूल बंद होने से जुड़ी समस्याएँ शामिल थीं

यह भी पढ़ें 👉  434.748 किलोग्राम गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

विभिन्न मामलों का समाधान कियाकैम्प कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने पेंशन, भूमि विवाद, अतिक्रमण, सिंचाई गूल, खतौनी संशोधन, मुआवजा आदि से संबंधित समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कई मामलों का मौके पर समाधान किया।

आयुक्त की पहल पर स्व0 भूतपूर्व सैनिक के नाबालिग बच्चों को सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पेंशन प्रारंभ की गईजनसुनवाई के दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेनि.) रमेश सिंह ने जानकारी दी कि स्व. हरीश सिंह के दो बच्चों (आयु 10 व 16 वर्ष) की पेंशन पहले ही प्रारंभ कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल एक्शन में जाम छलकाने वाले 65 आरोपी हिरासत में>VIDEO

उन्होंने यह भी बताया कि भूतपूर्व सैनिक की मृत्यु के पश्चात उनकी 8 लाख रुपये की एफडी में से 4 लाख रुपये उनके बड़े भाई प्रताप सिंह द्वारा खर्च कर दिए गए थे।

इस पर आयुक्त ने जनसुनवाई में ही निर्देश दिया कि 4 लाख रुपये शीघ्र ही बच्चों के खातों में ट्रांसफर किए जाएं।यह मामला पूर्व में भी जनसुनवाई के दौरान उठाया गया था, जब भूतपूर्व सैनिक स्व. हरीश चंद्र की 2023 में मृत्यु के बाद उनके नाबालिग बच्चों की पेंशन को लेकर संदेह की स्थिति थी।

आयुक्त के निर्देशों के फलस्वरूप बच्चों को उनकी पेंशन मिलने लगी।आयुक्त ने सैनिक कल्याण अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि बच्चों की देखभाल सुनिश्चित की जाए और उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए।

यह भी पढ़ें 👉  बदायूं का सिक्योरिटी गार्ड अरूण कुमार निकला 02 करोड़ की फिरौती की मांगने वाला 12 घंटे में पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे

उन्होंने कहा कि प्रशासन का कर्तव्य केवल वित्तीय सहायता देना ही नहीं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि वे सुरक्षित और संरक्षित माहौल में बड़े हों।भूमि विवाद से जुड़े मामलों पर आयुक्त की सख्त कार्रवाईज नसुनवाई में भूमि विवाद से जुड़े कई मामले सामने आए।

आयुक्त ने नागरिकों को सलाह दी कि भूमि खरीदने से पहले यह सत्यापित कर लें कि उस पर कोई ऋण तो नहीं है। उन्होंने बताया कि कई बार बंधक रखी गई भूमि को भी बेच दिया जाता है, जिससे खरीदार को रजिस्ट्री के बाद कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ता है।

आयुक्त दीपक रावत ने इन मामलों पर संज्ञान लेते हुए कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि शेष मामलों में संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

पहलगाव अटैक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द 48 घंटे में देश छोड़ें,,,,,

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी हल्द्वानी,,,,,,,विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर 22 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए सैलनियो पर पहलगाव में हुए आतंकी हमले के...