Ad

उत्तराखंड में अन्तराजिय गिरोह सक्रिय तेल चोरी कर कालाबजारी करने वाले ऐसे करते थे टैकरो से तेल चोरी…देखे VIDEO

उत्तराखंड में अन्तराजिय गिरोह सक्रिय तेल चोरी कर कालाबजारी करने वाले ऐसे करते थे टैकरो से तेल चोरी…देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने मौके से एक टैंकर पकड़ा जिसमें 11 हजार लीटर डीजल बरामद हुआ
आरोपित अमित टम्टा पुत्र ईश्वरी प्रसाद टम्टा निवासी बच्चीधर्मा हल्दूचौड़
सुनारावाली जिला नजीमाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सोनू कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह
हल्दूचौड़ स्थित शिवालिकपुरम के पास स्थानीय ट्रांसपोर्ट द्वारा बनाए गए ट्रक गोदाम
तेल के टैंकर में डिजिटल लॉक होने के बावजूद चोर बाईपास की पाइप काटकर तेल चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखण्ड राज्य अन्तराजिय गिरोह के निशाने पर बाहरी राज्यों के मफ़िया बेख़ौफ़ देते है वारदातों को अंजाम इसी क्रम में एक बड़े मामले का हुआ खुलासा लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में बने इंडियन आयल डिपो से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी के मामले थम नही रहे हैं, बढ़ती कीमतों के कारण डिपो से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी कर जमकर कालाबजारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे के खिलाफ अलग अलग स्थानों पर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही

लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने तेल चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया की इडियन आयल डीपो प्रबंधक नवीन कुमार द्वारा एक शिकायती पत्र लालकुआ पुलिस को दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि आयल डीपो के आसपास बने ट्रक खड़े होने के लिए ट्रक गोदामों में टैंकरो के ड्राइवरों से मिलकर तेल चोरी किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक हल्दूचौड़ स्थित शिवालिकपुरम के निकट बने एक गोदम से दो लोगों को टैंकर से तेल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक टैंकर पकड़ा जिसमें 11 हजार लीटर डीजल बरामद हुआ इसके अलावा पुलिस ने 25,25 लीटर के दो गोल जरीकेन डीजल से बरामद किये है। गिरफ्तार किए गए आरोपित अमित टम्टा पुत्र ईश्वरी प्रसाद टम्टा निवासी बच्चीधर्मा हल्दूचौड़ और सुनारावाली जिला नजीमाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सोनू कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह है।

यह भी पढ़ें 👉  365 दिन पश्चात बदहाल ध्वस्त शहर के हालात प्रदेश सरकार मना रही 100 दिनों का जश्न ?

वही शिकायती पत्र के आधार पर लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने सयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया इसी अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने हल्दूचौड़ स्थित शिवालिकपुरम के पास स्थानीय ट्रांसपोर्ट द्वारा बनाए गए एक ट्रक गोदाम के अंदर पहुंची तो एक व्यक्ति पाइप के जरिये टैंकर से प्लास्टिक के ड्रम में डीजल निकाल रहा था एक अन्य व्यक्ति भी वहीं पर ड्रम और पाइप लिए खड़ा हुआ था। जिसे पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय सिख संगत द्वारा गुरु तेग बहादुर के 400 प्रकाश पर्व पर जगत कल्याण की अरदास की

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तेल के टैंकर में डिजिटल लॉक होने के बावजूद चोर बाईपास की पाइप काटकर तेल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे पकड़े गए एक आरोपी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो गिरोह का मुख्य सदस्य हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से तेल चोरी करने के कई उपकरण बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...