HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस ने हिंसा से जुड़े मामले में 7 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें 6 नामजद और 2500 से ज्यादा अज्ञात हैं। अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई है उन्होंने कहा कि विवेचना में जो बात आयेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि हिंसा मामले में अब तक कुल सात मुकदमे दर्ज किये हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/528162e0-eee1-463c-a5ad-482e6a9244ca_1726230385634.jpg)
एसपी ने बताया कि संभल तहसील में इंटरनेट बैन को एक दिन के लिए बढ़ाया जा रहा है। कल यानी मंगलवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा। सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।’ वहीं, संभल पुलिस ने हिंसा से जुड़े उपद्रवियों के पहली बार फुटेज जारी किए हैं।
वही मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी. ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार को हुई हिंसा घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।संभल पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अफसरों को पैदल गश्त करने के लिए कहा गया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/Topic-1-1280x720-1-2-1024x576-1.jpeg)
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व अफवाहों का खंडन कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का कहना है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/11/हिसार-जिला-2024-11-24T121234004-1_05b872c43f75fa0be3db05bfb49a1afb_1280X720-1024x576.jpg)
“कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस पत्थरबाजों की पहचान कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी,,,,,,,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595