जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
डॉक्टर ने उपकरण का बिल देने से किया इनकार इस पर बच्चे के पिता ने किया हंगामा प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को दी लिखित शिकायत
प्राचार्य डॉ. जोशी ने मामले में जांच कर जरूरी कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2021-05-20-at-10.13.13.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के द्वारा यदाकदा बेहतर इलाज न मिलने – डॉक्टरों की बेरुखी – स्टाफ द्वारा मरीज को नज़रअंदाज़ करना – सफाई दुरुस्त न होना ऐसी शिकायतों से सुर्खियों में रहता है | वही एक ताज़ा मामला संज्ञान में आया अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक पर जबरन वसूली का आरोपलगा है। चिकित्सक यहां सर्जरी विभाग में तैनात है। अपने बच्चे का इलाज कराने काए एक व्यक्ति ने उन पर लिखित में यह आरोप लगया है। उसने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को लिखित शिकायत दी है। प्राचार्य ने मामले में एमएस व सर्जरी विभाग के एचओडी से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
हिंदुस्तान लाइवण्काम के अनुसार यूपी निवासी एक व्यक्ति अपने बच्चे का इलाज कराने एसटीएच आया था। बच्चे को पेट से संबंधित बीमारी है और उसका ऑपरेशन होना है। बच्चे के पिता की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधक ने उसे इलाज पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की।
पिता के अनुसार सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर ने बच्चे के इलाज में एक महंगे उपकरण के इस्तेमाल की बात कही। इसके बाद डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने कंपनी से सीधे उपकरण मंगवा लिया है।
आरोप है कि उपकरण की एवज में डॉक्टर ने बच्चे के पिता से 30 हजार रुपये ले लिए। लेकिन जब पिता ने उपकरण का बिल मांगा तो डॉक्टर ने देने से इनकार कर दिया। इस पर बच्चे के पिता ने हंगामा कर दिया और प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को लिखित शिकायत दी।
प्राचार्य डॉ. जोशी ने बताया कि मामले में जांच कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595