Ad

पैदल पथमार्ग फुटपाथों पर रख दिए तंदूर आम जनता सड़को पर पैदल चलने को मज़बूर

पैदल पथमार्ग फुटपाथों पर रख दिए तंदूर आम जनता सड़को पर पैदल चलने को मज़बूर
ख़बर शेयर करें -

हाईवे मार्ग के सबसे व्यस्तम चौराहे तिकोनिया पर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद बाकि स्थानों पर क्या होगा इसका अंदाज़ा आप लगा सकते है
ये वो स्थान है जहा हर वक़्त ट्रेफिक पुलिस के जवान तैनात रहते है बड़े बड़े अधिकारी इसी मार्ग से गुज़रते है
अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है फुटपाथों पर अतिक्रमण का नासूर फैला रखा है आखिर ज़िम्मेदार ?

संवददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

यह भी पढ़ें 👉  महिला डिग्री काॅलेज में उत्तराखण्ड राज्य की नवाचार पालिसी हेतु स्टेकहोल्डर्स के सर्वेक्षण के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला

शहर में अधिकतर दुर्घटनाओं की मुख्य वजह फुटपाथों पर अतिक्रमण कर अवैध कब्ज़ा पैदल चलने वालो को नहीं मिलता रस्ता — महानगर हल्द्वानी काठगोदाम के मुख्य मार्गो एवम अन्य स्थानों पर चुनावो से पूर्व शासन प्रशासन नगर निगम की संयुक्त टीमों ने मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाते हुए ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी जिन्होंने पैदल पथमार्ग ( फुटपाथों ) पर अवैध कब्ज़ा कर कारोबार कर रहे थे |

यह भी पढ़ें 👉  जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा क्षेत्र की जनता को मालिकाना हक के लिए किया जागरूक

अतिक्रमण की कार्यवाही ढाक के तीन पात नज़र आये आज हालात जस के तस जबकि ऐसे व्यापारियों द्वारा फुटपाथों के अतिक्रमणो को ध्वस्त करते हुए चालानी कार्यवाही करते हुए पुनः अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी गई थी – महानगर के हाईवे मार्ग के सबसे व्यस्तम

चौराहे तिकोनिया पर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद बाकि स्थानों पर क्या होगा इसका अंदाज़ा आप लगा सकते है – वही बात की जाये प्रेम टाकीज से

यह भी पढ़ें 👉  पंच प्यारों के अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में लाया गया

स्टेशन मार्ग ये यही हालात है व्यापारियों के द्वारा फुटपाथों पर तंदूर – काउंटर दुकानों का सामान रख कर अतिक्रमण कर रखा है जबकि ये वो स्थान है जहा हर वक़्त ट्रेफिक पुलिस के जवान तैनात रहते है बड़े बड़े अधिकारी इसी मार्ग से गुज़रते है उसके बाबजूद अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है फुटपाथों पर अतिक्रमण का नासूर फैला रखा है आखिर ज़िम्मेदार ?

Leave a Reply

Your email address will not be published.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गौलापार नैब स्कूल में कन्या पूजन कर बच्चों को उपहार दिये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गौलापार नैब स्कूल में कन्या पूजन कर बच्चों को उपहार दिये।

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | नेशनल एसोसिएसन फार द ब्लाइन्ड (नैब) स्कूल मंे बच्चों को नवरात्र की बधाई देते हुये मुख्यमंत्री श्री...