पैदल पथमार्ग फुटपाथों पर रख दिए तंदूर आम जनता सड़को पर पैदल चलने को मज़बूर

पैदल पथमार्ग फुटपाथों पर रख दिए तंदूर आम जनता सड़को पर पैदल चलने को मज़बूर
ख़बर शेयर करें -

हाईवे मार्ग के सबसे व्यस्तम चौराहे तिकोनिया पर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद बाकि स्थानों पर क्या होगा इसका अंदाज़ा आप लगा सकते है
ये वो स्थान है जहा हर वक़्त ट्रेफिक पुलिस के जवान तैनात रहते है बड़े बड़े अधिकारी इसी मार्ग से गुज़रते है
अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है फुटपाथों पर अतिक्रमण का नासूर फैला रखा है आखिर ज़िम्मेदार ?

संवददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी

यह भी पढ़ें 👉  सैर सपाटे के साथ हाथ की सफाई काठगोदाम पुलिस ने हवालात की हवा खिलाई

शहर में अधिकतर दुर्घटनाओं की मुख्य वजह फुटपाथों पर अतिक्रमण कर अवैध कब्ज़ा पैदल चलने वालो को नहीं मिलता रस्ता — महानगर हल्द्वानी काठगोदाम के मुख्य मार्गो एवम अन्य स्थानों पर चुनावो से पूर्व शासन प्रशासन नगर निगम की संयुक्त टीमों ने मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाते हुए ऐसे कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी जिन्होंने पैदल पथमार्ग ( फुटपाथों ) पर अवैध कब्ज़ा कर कारोबार कर रहे थे |

यह भी पढ़ें 👉  सर्वोच्च बलिदान देने वाले चंद्रशेखर के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं-अजय भट्ट

अतिक्रमण की कार्यवाही ढाक के तीन पात नज़र आये आज हालात जस के तस जबकि ऐसे व्यापारियों द्वारा फुटपाथों के अतिक्रमणो को ध्वस्त करते हुए चालानी कार्यवाही करते हुए पुनः अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी गई थी – महानगर के हाईवे मार्ग के सबसे व्यस्तम

चौराहे तिकोनिया पर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद बाकि स्थानों पर क्या होगा इसका अंदाज़ा आप लगा सकते है – वही बात की जाये प्रेम टाकीज से

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने जो कहा वह कर रही है, जिसका असर हरिद्वार पंचायत चुनाव में दिखा है: सुरेश जोशी…देखे VIDEO

स्टेशन मार्ग ये यही हालात है व्यापारियों के द्वारा फुटपाथों पर तंदूर – काउंटर दुकानों का सामान रख कर अतिक्रमण कर रखा है जबकि ये वो स्थान है जहा हर वक़्त ट्रेफिक पुलिस के जवान तैनात रहते है बड़े बड़े अधिकारी इसी मार्ग से गुज़रते है उसके बाबजूद अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है फुटपाथों पर अतिक्रमण का नासूर फैला रखा है आखिर ज़िम्मेदार ?

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...