, मेरा घर “संकलन” भी आपका ही घर है – सुमित
सरकार झूंठ के पुलिंदे धार्मिक उन्माद फैलाकर देश राज कर रही है आने वाले समय में सत्य की जीत होगी > सुमित
सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर सम्पूर्ण विपक्ष की आवाज को कुचलने का प्रयास एवम लोकतान्त्रिक मूल्यों के खिलाफ, सुमित हृदेश
राहुल गांधी के प्रश्नों से डर गई है केंद्र की मोदी सरकार
राहुल गांधी से बंगला खाली करा रही केंद्र सरकार देशभर में हम सबके घर है राहुल गांधी के अपने घर है > सुमित
सुमित ने केंद्र सरकार पर बोला जमकर हमला
संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | आज नैनीताल रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान हल्द्वानी विधायक ने मिडिया से रूबरू होते हुये केंद्र सरकार पर बोला जमकर हमला सुमित ने कहा देश की सबसे पुरानी एवं स्वतंत्रता संग्राम मे प्रमुख योगदान देनी वाली कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भ एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी जी को छोटे से मानहानि मामले मे अधिकत्तम सजा सुना जिस त्वरित कार्यवाही से संसद की सदस्यता समाप्त की गयी है वह लोकतंत्र का हनन है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर सम्पूर्ण विपक्ष की आवाज को कुचलने का प्रयास लोकतान्त्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं, जिसे किसी भी सूरत मे सहन नहीं किया जा सकता है।



राहुल जी कांग्रेस के नेता होने से पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य है और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य के साथ इस प्रकार का कृत्य कर केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना असली चाल चरित्र और चेहरा सार्वजनिक कर दिया है। राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता इस बात का संकेत है की भारत की जनता भाजपा की कथनी और करनी को अच्छे से देख और समझ चुकी है, जिससे भाजपा बुरी तरह से बौखला गयी है तथा राहुल जी समेत तमाम विपक्ष के नेताओ के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर तानाशाही पर उतर चुकी है।
भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब मांगने पर विपक्ष के नेताओ को फर्जी केस और जेल तथा आमजनता को लाठियां मिलती है। जिस बुलेट गति से राहुल जी की संसद सदस्यता खत्म की गयी काश उतनी ही गति भाजपा अडानी मामले मे जे.पी.सी. गठित करके, उत्तराखंड के परिपेक्ष मे अंकिता भंडारी हत्याकांड मे वी.वी.आई.पी. के नाम तथा तमाम भर्ती घोटालो सहित विभिन्न घोटालो और भ्रष्टाचार मे शामिल भाजपा नेताओ के खिलाफ कार्यवाही करती। भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारो वाले बयान पर अगर उतनी ही त्वरित गति से कार्यवाही करती तो अनेको निर्दोष लोगो की जान जाने से बच जाती।
मै आपके (मीडिया) माध्यम से राहुल से कहना चाहूंगा की आप बिना घर के नहीं हो, हर गरीब, मजदूर, मजबूर और बेरोजगार भारतवासी के दिल मे आप हो। हर कांग्रेस कार्यकर्ता का घर आपका अपना घर है, मेरा घर “संकलन” भी आपका ही घर है। आपके परिवार ने जिस प्रकार से अपनी अमूल्य सम्पतियो और बहुमूल्य जान को देश के लिये न्यौछावर किया है वह हम भारतवासी कभी नहीं भूल पायेंगे।

प्रेसवार्ता में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, शोभा बिष्ट, नीमा भट्ट, राधा आर्य, हरीश मेहता, हेमन्त बगड़वाल, डॉ. मयंक भट्ट, हाजी सुहैल सिद्दीकी, गोविंद बगड़वाल, कानू बिष्ट, श्री दीप पाठक, गुरप्रीत प्रिंस, जाकिर हुसैन, मोहन बिष्ट, त्रिलोक बनोली, बहादुर सिंह बिष्ट, सतनाम सिंह, मन्नू गोस्वामी आदि ने शिरकत की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595