हल्द्वानी काठगोदाम की पेयजल- सिंचाई आपूर्ति भी करेगा जमरानी बांध परियोजना: अजय भट्ट

हल्द्वानी काठगोदाम की पेयजल- सिंचाई आपूर्ति भी करेगा जमरानी बांध परियोजना: अजय भट्ट
ख़बर शेयर करें -

जी हाँ,सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था भी जमरानी बांध से होगी। भट्ट ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हल्द्वानी शहर मे सिंचाई और पेयजल के पूर्ति का प्रस्ताव प्रथक से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा जिससे कि जमरानी परियोजना से ही हल्द्वानी शहर की पेयजल किल्लत दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने पुष्प विहार लालडांठ में जलभराव से दिलाई निजात >VIDEO

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 अक्टूबर को बहुउद्देशीय परियोजना जमरानी के संबंध में होने वाली बैठक में इसके वित्त पोषण के लेकर महत्वपूर्ण नतीजा आएगा। जिसके बाद यह परियोजना पर धरातल में पंख लगने शुरु होंगे। श्री भट्ट ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना में कार्यरत अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया है कि जल्द हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था के प्रस्ताव को भी जमरानी बांध में शामिल करने की कार्रवाई तेजी से की जाए। श्री भट्ट ने कहा कि वर्तमान में 117 एमएलडी पानी जमरानी बांध से मिलना प्रस्तावित है और भविष्य की पेयजल की आवश्यकताओं को देखते हुए इसे बढ़ाया भी जाएगा। इसके अलावा श्री भट्ट ने कहा कि 35 करोड़ की लागत से हल्द्वानी शहर के लिए एसटीपी प्लांट का अगले महीने लोकार्पण हो जाएगा। श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प बंद है और अगले कुछ महीने में इसके सुखद परिणाम जनता के बीच धरातल पर दिखाई देंगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ स्थानीय जनता को तत्काल हो सके इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं साथ ही दिशा की बैठक में लिए गए फैसलों के परिणाम जल्द धरातल पर उतरते दिखाई देंगे।

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

वोट बैंक की राजनीति से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का बंटाधार लालकुंआ रेलवे स्टेशन हुआ गुलज़ार ज़िम्मेदार ? > VIDEO

अतिथि देवो भव: कितना स्वच्छ कितना प्यारा हल्द्वानी का रेलवे हमारा स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत? लालकुआ से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल...