जनपद पौड़ी गढ़वाल ग्राम काण्डा बीरोंखाल बस हादसे में घायलों मृतकों के नाम की सूची जारी

जनपद पौड़ी गढ़वाल ग्राम काण्डा बीरोंखाल बस हादसे में घायलों मृतकों के नाम की सूची जारी
ख़बर शेयर करें -

पौड़ी में बारातियों की बस नदी में गिरी, 25 की मौत, 21 लोगों को बचाया, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

दुःखद
बीरोंखाल बस हादसे में दिवंगत मृतकों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे ”हालात-ए-शहर ” इस दुःखद हृदय विदारक हादसे में मृतकों के प्रति अपनी शोक संवदना व्यक्त करता है एवं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रत्थना करता है – ॐ शांति ॐ

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

दिनांक 04-10-2022 को समय लगभग 18.46 बजे थाना धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत स्थान ग्राम सिमडी ब्लॉक बीरोंखाल पर एक वाहन संख्या: UK04PA-0501 (बस) जो कि लालढांग जनपद हरिद्वार से बारात लेकर ग्राम काण्डा बीरोंखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल आ रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। जिसमें लगभग 40 से अधिक व्यक्ति सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना धुमाकोट, थाना रिखणीखाल, से पुलिस बल एवं एस0डी0आर0एफ टीम मय आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। राहत बचाव कार्य हेतु श्रीमान DM महोदय एवं श्रीमान SSP महोदय पौड़ी गढ़वाल मय पुलिस बल (पुलिस लाईन थाना थलीसैंण कोतवाली लैंसडौन/कोटद्वार, एसडीआरफ टीम श्रीनगर/ सतपुली / कोटद्वार / जनपद नैनीताल / रुद्रपुर मौके पर उपस्थित है।

अब तक 20 घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरोंखाल / रिखणीखाल एवं अत्यधिक गम्भीर घायलों को संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार रेंफर किया गया। रेस्क्यू सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बढ़ते विधुत बिलो की दरों से जनता त्रस्त हादसों से बेखबर अधिकारी मस्त

अबतक 01 रास्ते में मृत्यु हो गयी एवं 04 व्यक्तियों की बॉडी को घटना स्थल से निकाल लिया गया है

घायल :-
1- सैन सिंह पुत्र नामालूम, निवासी कोटद्वार, उम्र लगभग 45 वर्ष। 2- अंजलि पुत्री धीरेन्द्र, निवासी-लालढांग, उम्र लगभग 17 वर्ष।
3- गौरव पुत्र तेजपाल, निवासी- अमोला, यमकेश्वर, उम्र लगभग 25 वर्ष।
4- धनवीर पुत्र वीरेन्द्र, निवासी-उपरोक्त उम्र लगभग 18 वर्ष 5- धीरेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी चाँद द्वारिखाल, डाडामण्डी, उम्र लगभग 48 वर्ष

जयपाल पुत्र मोहन, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 43 वर्ष। 7- पंकज नारंग पुत्र राकेश, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 24 वर्ष
8- आकाश पुत्र धीरेन्द्र प्रसाद, निवासी- उपरोक्त उम्र लगभग 15 वर्ष 109- सुमित पुत्र धर्मपाल, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 21 वर्ष
10- सादान पुत्र मुस्तकीम खान, निवासी बिजनौर उम्र लगभग 18 वर्ष
11- शिवानी पुत्री अनिल सिंह, निवासी लालढांग, उम्र लगभग 04 वर्ष
12- आदित्य पुत्र धनवीर सिंह निवासी दुगड्डा कोटद्वार, उम्र लगभग 11 वर्ष
13- पूजा पत्नी कुलदीप, निवासी-लालढांग, उम्र लगभग 30 वर्ष।
14- पूनम पत्नी धनवीर निवासी उपरोक्त उम्र लगभग 32 वर्ष
15- मोहित पुत्र काशीनाथ, निवासी-लागढांग, उम्र लगभग 40 वर्ष
16- मथुरा प्रसाद पुत्र चण्डीप्रसाद, निवासी-यूसाचौड, तहसील कोटद्वार, उम्र लगभग 51 वर्ष
17- निखिल पुत्र ममराज, निवासी-मण्डावली, बिजनौर, उम्र लगभग 15 वर्ष।
18- आशा देवी पत्नी अशोक निवासी कलालघाटी, कोटद्वार आ लगभग 31 वर्ष
19-अनूप पुत्र जगदीश, निवासी-पैलढागी, यमकेश्वर, उम्र लगभग 20 वर्ष।
विशाल पुत्र बाबू निवासी ‘जालपुर नजीबाबाद बिजनौर 30प्र01

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...