यह मशीन शहर को Garbage Free city बनाने में सहायक होगा. नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/PANKAJ.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ HS NEWS ‘ हल्द्वानी | महापौर नगर निगम हल्द्वानी डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला द्वारा जटायु, कूड़ा सक्शन मशीन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया तथा कूड़े से भरे प्लाट का कूड़ा सक्शन करा कर वाहन के कार्य, गुणवत्ता,क्षमता एवं प्रक्रिया की जानकारी ली गई. यह मशीन सड़क किनारे डंप कूड़ा, खाली प्लाट में डंप कूड़ा, नालों में डंप कूड़ा और डिवाइडर के किनारे से कूड़ा निस्तारण में सहायक है. यह मशीन GEM पोर्टल से क्रय किया गया है. इनकी लागत 45 लाख है. अभी निगम के वहन चालक एव हेल्पर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के बाद 16 घंटे मशीन के संचालन की व्यवस्था की जाएगी.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-07-at-04.47.02.jpeg)
जटायु के माध्यम से चंद मिनटों में बड़ी मात्रा में कूड़े के ढेर को साफ किया जा सकता है। जिसका शुभारंभ आज हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगेंद्र रौतेला और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर किया, इस दौरान नगर निगम के मेयर जोगेंद्र रौतेला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जटायु मशीन के जरिए नगर निगम क्षेत्र में खाली प्लॉटों में कूड़े के ढेर को कम समय में उठाया जा सकता है, जिसकी आज से शुरुआत की गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-07-at-04.47.02-1.jpeg)
उन्होंने बताया कि यह जटायु मशीन 16 घंटे काम करेगी, जिसमें वह 14 टन कूड़े के ढेर को आसानी से उठा सकती है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि इसको पुणे की एक कंपनी ने बनाया है, जिसे सरकारी पोर्टल जैम के माध्यम से नगर निगम ने खरीदा है। फिलहाल नगर निगम द्वारा एक ही जटायु मशीन खरीदी गई है और उसका इस्तेमाल खाली पड़े प्लॉटों से कूड़ा उठाने के लिए किया जा रहा है। अगर इसका प्रयोग सफल हुआ तो नगर निगम इन जटायु मशीन की अधिक संख्या में कर देगा, ताकि पूरे शहर से कूड़े के ढेर को खत्म किया जा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595