ब्याज माफिया किसके संरक्षण में बेख़ौफ़ होकर जनता से वसूल रहे है मोटा ब्याज
महिला ने ब्याज माफिया पर उसको झांसे में लेकर लाखों रुपये ब्याज पर लेने का आरोप लगाया
पैसे न देने पर जान से मारने का आरोप भी लगाया हैं इन लोगों ने पैसे डबल करने की स्कीम के जाल में फांसकर लाखों रुपये ले लिए है.
- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * HALDWANI | हल्द्वानी विश्वनीय सूत्रों के हवाले से ज़िले एवम शहर में ब्याज माफियाओं के द्वारा जरूरत मंदो गरीब लोगोको ब्याज के कारोबारियों का मकडज़ाल फैलता जा रहा है यदि बात की जाये ब्याज माफियाओं के द्वारा द्वारा गरीब भोले भाले लोगो को अत्याधिक % ब्याज पर पैसा दिया जाता है वही दूसरी ओर ब्याज एवम असल रकम न देने पर ब्याज माफियाओं गुर्गे लोगो के घरो पर पहुँचकर पैसा वसूली को लेकर अक्सर धमकाते नज़र आते है — इसी कणी में एक मामला लालकुँवा बिन्दुखत्ता निवासी सीमा देवी नाम की एक महिला ने जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को को पत्र देते हुए गुहार लगाया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/04_02_2019-sudkhor_18918187.jpg)
कि ब्याज माफिया के चुंगल में फंसकर ब्याज के लालच में अपना और कुछ लोगों का जेवरात को गिरवी रखवा दिया है. अब ब्याज माफिया उसका पैसा भी नहीं लौट रहे हैं उल्टा उसको जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं. पीड़िता का आरोप है कि वह पुलिस के पास भी जा रही है लेकिन पुलिस उसकी एक नहीं सुन रही.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/orig_new-project-2021-12-11t2123550891639238093_1639522748.jpg)
सीमा देवी ने गुरुवार डीएम कैम्प कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाते हुवे कहा कि इन लोगो को ब्याज भरते भरते में पूरे गांव की कर्जदार हो चुकी हूं.परिवार को जान से मारने की धमकी ओर इज्जत के खातिर में इनको ब्याज देते रही मेरे पास पैसे न होने और गांव वालों से कर्ज लेकर इनको ब्याज भरा जिस कारण में गांव की भी कर्जदार बन गयी।
इन लोगो की शिकायत लेकर में लालकुंआ कोतवाली में गयी लेकिन पुलिस द्वारा उसको आरोपी बताकर वहा से भगा दिया गया. महिला का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा चाकू की नोक पर उसको धमका रहे हैं मुझसे लिया गया लाखों रुपये मुझे लौटाया जाए जिससे में गांव वालों का कर्ज चुका सकू.महिला ने लालकुआं के एक ज्वेलर्स पर आरोप लगाया है
कि ज्वेलर्स द्वारा उसको चुंगल में फंसा कर लाखों रुपए का जेवर गिरवी रखवा लिए है. लालकुआं पुलिस का कहना है महिला के खिलाफ भी कुछ लोगों ने तहरीर दी है पूरे मामले की जांच की जा रही है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595