अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | मानव उत्थान सेवा समिति के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे हल्द्वानी के महापौर एवं भाजपा के विधायक प्रत्याशी डाक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम का शुभ आरम्भ संस्था के सचिव घनश्याम रस्तोगी ने शौल उढाकर मालाअर्पण कर किया स्वागत कलिकाल के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सत्संग का होना जरूरी महात्मा सत्यबोधानंद दिनांक :- 06-02-2022




हल्द्वानी सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के परम शिष्य मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद जी ने सत्संग के दौरान आयोजित सत्संग कि महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलिकाल के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सत्संग का होना जरूरी है उन्होंने कहा कि युग के प्रभाव के कारण आज आसुरी प्रवृत्तियों का बोलबाला हो गया है

लोग विवेक शून्य होते जा रहे हैं विवेक शून्य होने से उन्हें सही अथवा गलत का बोध नहीं है उन्होंने कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने के लिए श्रेष्ठ आचरण करने के लिए जीवन में सत्संग का होना जरूरी है क्योंकि सत्संग वह अचूक औषधि है जिसकी छांव तले वह सब प्राप्त हो जाता है जो व्यक्ति के जीवन के लिए जरूरी है

महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि सत्संग ही समस्त धर्म ग्रंथों वेद पुराणों उपनिषदों का सार है और सत्संग की महिमा को हमारे ऋषि-मुनियों ने संत महात्माओं ने महापुरुषों ने जन जन तक पहुंचाने का काम किया है उन्होंने कहा कि आज भौतिक सुविधाओं की लालसा ने मनुष्य को अंधा बना दिया है और मनुष्य अपने वास्तविक जीवन को नहीं समझ रहा है तथा उसका जीवन रसातल की ओर जा रहा है उन्हें कहा कि सत्संग के माध्यम से ही व्यक्ति अध्यात्म की ओर अग्रसर होता है

और अध्यात्म ही ज्ञान एवं विज्ञान का संगम है इस अवसर पर महात्मा प्रचारिका बाई जी तथा महात्मा हेमंती बाई जी ने भी सत्संग की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस ज्ञान गंगा में गोता लगाने का अवसर उन्हें प्राप्त होता है जिन पर सदगुरुदेव की कृपा होती है क्योंकि व्यक्ति के पास आज तमाम अनावश्यक बातों के लिए समय है लेकिन सत्संग में वही लोग पहुंच पाते हैं जिन पर संत महात्माओं की और सदगुरुदेव की कृपा बरसती है इस अवसर पर मुख्य आयोजक मानव उत्थान सेवा समिति के जिला सचिव घनश्याम रस्तोगी ज्वालादत्त पाठक प्रेमचंद जोशी महेशचंद्र पाण्डेय मदनमोहन जोशी राधेराम आर्या गंगा सिंह धर्मसत्तू त्रिलोचन सुयाल किशनचंद उप्रेती लक्ष्मण रावत दीक्षित चम्पा बुदलाकोटी प्रेमलता बिस्ट किरन दिव्या सत्यवती शकुन्तला रूबी समेत अनेक प्रेमी जन व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595