- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | महानगर हल्द्वानी में जोहार घाटी की संस्कृति के संरक्षण और उसको संयुक्त रखने के लिए जोहर महोत्सव की रंगा रंग शुरुआत शनिवार 28 अक्टूवर से हल्द्वानी में होगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-27-at-05.39.47_ec4dcf44-1.jpg)
- जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ क्षेत्र के चीन की सीमा से सटे मिलम ग्लेशियर से जोहार घाटी के रहने वाले वहां के वासिंदो द्वारा हल्द्वानी में
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/1-J-.jpg)
- अपनी संस्कृति का भव्य मंचन किया जाता है शनिवार को जोहार घाटी से लोक संस्कृति दर्शाती आकर्षक झांकी के साथ सीमांत छेत्र के सरकारी व गैर सरकारी सेवा में अहम पदों पर आसीन जोहार घाटी के लोग जोहर महोत्सव में दूर-दूर से प्रतिभाग करने आएंगे साथ ही महोत्सव में जोहार घाटी की लोक कला हस्तशिल्पी कला और स्थानीय उत्पादों के स्टाल भी लगाए जायेंगे तीन दिन तक चलने वाले जोहर महोत्सव में स्थानीय लोग एवं लोक कलाकार आनंद उठाते हैं वहीं स्थानीय निवासियों के मुताबिक संस्कृति को आगे बढ़ाने और संजोए रखने के लिए अच्छी पहल मेले में स्थानीय परिधानों खान-पान पहाड़ों के मसाले से बनाया गया चौक का स्वाद दिया के लोगों को निश्चित ही 3 दिन तक प्रतिदिन शाम रंगा -रंग संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें उत्तराखंड के लोक गायक अपनी प्रस्तुति देंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595