1 वर्ष से सेवानिवृत्त अध्यापक जनता दरबार \ सरकारी कार्यालय में अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं उसके बाद जो भी आज तक नहीं मिला न्याय
थमने का नाम नहीं ले रहे भूमि खरीद फरोख्त के मामले ? रसूखदार भू-माफियाओं को राजनैतिक संरक्षण ? सरकारी एवम वन भूमि पर धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लाटिंग सरक्षण ?
ज़िले के शहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम एवं ग्रामीण छेत्रो में शासन प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियो की लाख कोशिशों के पश्चात भी फ़र्ज़ी भूमि खरीद फरोख्त के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे
यदि बात की जाये हल्द्वानी में ही ऐसे गंभीर मामलो को लेकर पीड़ित लोगो को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए महीने में अनेको दिन शासन प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा जनता दरबार लगाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामलो का निस्तारण भी किया जाता है जिसकी सराहना भी की जाती है
वही दूसरी ओर एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक शिव सिंह पिलख्वाल पुत्र गोपाल सिंह पिलख्वाल निवासी ग्राम बमन भिड़ी तहसील व जिला बागेश्वर के द्वारा दिनांक 7 मई 2018 को एक भूमि ग्राम ब्यूराखाम काठगोदाम तहसील हल्द्वानी जिला नैनीताल में भूमि स्वामी जगदीश चंद्र पुत्र प्रह्लाद दत्त से धनराशि -₹6, 25000 ( चेक संख्या 119937 ) अदा कर दिनांक 7 मार्च 2018 क्रय की जिस भूमि का छेत्रफल 156 . 13 वर्ग मीटर ( 1680 वर्ग फीट ) दस्तावेजों में दर्ज़ है –
वही जब क्रेता सेवानिवृत्त बुजुर्ग अध्यापक अपनी भूमि पर चारदीवारी बाउंड्री वॉल करने पहुंचते हैं उस वक्त भूमि स्वामी जगदीश चंद्र पुत्र प्रह्लाद दत्त द्वारा क्रय की गई भूमि ना देकर यह कहा जाता है आप खेत NO 6 से लगी भूमि पर चारदीवारी बाउंड्री वॉल करे परन्तु बुज़ुर्ग अध्यापक शिव सिंह पिलख्वाल का कहना है कि जो सरकारी कागजों में दर्ज भूमि हैं , हमको वही भूमि छेत्रफल 156 . 13 वर्ग मीटर ( 1680 वर्ग फीट ) दस्तावेजों में दर्ज़ है दे दीजिए
भूमि खरीद फरोख्त के जाल में फंसा शिक्षक भूमि स्वामी शिक्षक को कर रहा गुमराह
भूमि न मिलने पर मामला हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट -तहसील पहुंचता है लेकिन अध्यापक महोदय को न्याय नहीं मिलता है – जिसके पश्चात अध्यापक कुमाँऊ आयुक्त के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे कुमाँऊ आयुक्त के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियो को आदेशित किया गया कि मौके पर पहुँचकर भूमि की पैमाइश कर अधयापक द्वारा क्रय की गई भूमि दिलाई जाय
अध्यापक का कहना है कि एक और हमारी सरकार सीनियर सिटीजन के लिए बड़े-बड़े दावे करती है प्रशासनिक अधिकारी शासन प्रशासन न्याय दिलाने की बातें करते हैं वही पिछले लगभग 1 वर्ष से सेवानिवृत्त अध्यापक जनता दरबार ओके सरकारी कार्यालय में अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं उसके बाद जो भी आज तक नहीं मिला न्याय जिस पर सेवा सेवा बुजुर्ग अध्यापक ने उठाए सवालिया निशान सुनिए क्या कहना है अध्यापक का
सबसे अहम सवाल लगभग 1 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी सेवानिवृत्त अध्यापक जनता दरबार और सरकारी कार्यालय में अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं उसके बाद भी आज तक नहीं मिला न्याय
अध्यापक का कहना है कि एक और हमारी सरकार सीनियर सिटीजन के लिए बड़े-बड़े दावे करती है प्रशासनिक अधिकारी शासन प्रशासन न्याय दिलाने की बातें करते हैं वही पिछले लगभग 1 वर्ष से सेवानिवृत्त अध्यापक जनता दरबार \ सरकारी कार्यालय में अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं उसके बाद जो भी आज तक नहीं मिला न्याय जिस पर सेवा सेवा बुजुर्ग अध्यापक ने उठाए सवालिया निशान सुनिए क्या कहना है अध्यापक का
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595