एसएसपी नैनीताल ने टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2000/- रू0 नगद ईनाम देने की घोषणा की।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान एवं आगामी चुनाव के दृष्टिगत लगातार थानों /चौकी के बैरियरों पर चैकिंग के अंतर्गत नशे के सप्लायरों पर कड़ी निगरानी किये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
आज दिनाॅक- 15-01-2022 को हरबश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी , बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में राजवीर नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बेल पड़ाव के द्वारा मय पुलिस बल के चौकी बेल पड़ाव बैरियर पर चैकिंग के दौरान पिकअप संख्या UK 19CA 0503 को रोककर चैक किया गया तो उक्त
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-15-at-05.15.11.jpeg)
वाहन से 204 बोतल , 840 अध्धे , 1824 पव्वे देसी शराब कुल 90 पेटी अवैध देशी शराब गुलाब मार्का कीमत लगभग 350000 बरामद की गई।
चौकी प्रभारी बेल पड़ाव संजय बृजवाल द्वारा बताया कि पूछताछ पर विदित हुआ उक्त व्यक्ति भारी मात्रा में शराब को कोटाबाग ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में था जिसे चौकी बेलपड़ाव थाना कालाढूंगी पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम- 1- संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बेल पड़ाव – 2- SI विजय कुमार – 3- कांस्टेबल रविन्द्र चीमा – 4- कांस्टेबल गुरदीप – 5- कांस्टेबल लेखराज
6- कांस्टेबल हरपाल – 7- कांस्टेबल अमरेंद्र आदि मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595