नौनिहालों की ज़िंदगी से खिलवाड़ पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूली वाहनों पर कार्यवाही मात्र खानापूर्ति

नौनिहालों की ज़िंदगी से खिलवाड़ पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूली वाहनों पर कार्यवाही मात्र खानापूर्ति
ख़बर शेयर करें -

अभिभावकों से मोटी फीस ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर वसूली जाती है वही बच्चो की ज़िंदगी से खिलवाड़ आखिर ज़िम्मेदार ?
स्कूली वाहनों ,प्राइवेट वाहनों ,एवं टेंपो चालकों के द्वारा नियमो को धताबता नौनिहालों को मानको अनुरूप अधिक संख्या में परिवहन करते हुए पाए गए

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ अभी हाल में ही गढ़वाल के श्रीनगर में एक स्कूली बस बच्चों को स्कूल ले जाते वक्त हुई थी दुर्घटनाग्रस्त | जिसके पश्चात प्रदेश में शासन प्रशासन -परिवहन निगम – पुलिस प्रशासन आया था ,हरकत में जिसके पश्चात जिले के प्रत्येक शहर में स्कूली वाहनों पर सख्त कार्यवाही करते हुए वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया ,वही देखा गया कुछ वाहन चालको पर पुलिस कार्यवाही करते हुए एमबी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई | वही स्कूल स्वामियों के साथ शासन प्रशासन -परिवहन निगम -पुलिस प्रशासन के द्वारा एक वार्ता का दौर भी चला ,एवं सख्त हिदायत दी गई कि स्कूली वाहनों में मानकों के अनुसार ही बच्चों को लाया एवं ले जाया जाए ,वही देखने को मिला कि जिला नैनीताल के उच्च पुलिस अधिकारियों के द्वारा नैनीताल – रामनगर -भीमताल -हल्द्वानी में एक मुहिम चलाई गई एवं ऐसे वाहनों के खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही करते हुए चालान भी किए गए ,एवं सख्त हिदायत दी गई थी कि मानकों का पालन करते हुए नौनिहालों को स्कूल लाना एवं स्कूल से घर ले जाना सुनिश्चित किया जाए ,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश 2 दिन के जोशीमठ दौरे पर हुवे रवाना।

लेकिन आज वही देखा गया स्कूली वाहनों ,प्राइवेट वाहनों ,एवं टेंपो चालकों के द्वारा नियमो क धताबता नौनिहालों को मानको अनुरूप अधिक संख्या में परिवहन करते हुए पाए गए

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम ने संक्रमित शवो के अन्तिम सँस्कार के स्थल का किया निरीक्षण

सबसे बड़ा सवाल ही पैदा होता है नैनीताल हाईवे मार्ग पर प्रातः काल अत्याधिक ट्रैफिक होने पर यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन -स्कूल मैनेजमेंट -शासन प्रशासन -परिवहन निगम -वाहन चालक सबसे अहम सवाल जो यह है क्या शासन-प्रशासन परिवहन निगम पुलिस प्रशासन को किसी बड़े हादसे का है इंतजार ?