Ad

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में फैली सनसनी महिला की हत्या जानिए क्या है पूरा मामला

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में फैली सनसनी महिला की हत्या जानिए क्या है पूरा मामला
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है हल्द्वानी जैसे बडे महानगर के रूप में स्थान लेता जा रहा है वैसे ही यहां पर अपराध और कई अन्य समस्याएं सामने खड़ी होती जा रही हैं बनभूलपुरा थाना पुलिस को उसमें बड़ा आश्चर्य हुआ जब कि वार्ड नंबर 31 में एक महिला की धारदार हथियार द्वारा हत्या किए जाने पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने महिला की लाश देखी जिसका गला रेत कर हत्या की गई. माना यह जा रहा है कि किराए पर रहने वाले युसूफ वारदात के बाद अपने घर में नहीं है उसने हत्या की हो.

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस भाजपा ने नही सुनी युवाओ ने समाजवादी पार्टी चुनी 59 विधानसभा का नक्शा बदलेंगे युवा -शुऐब

हालांकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। मोके पर बनभूलपुरा थाना पुलिस छानबीन कर रही है। घटनास्थल से महिला का पति फरार है।
जानकारी के अनुसार अभी देर शाम इंदिरानगर में महिला की हत्या से हड़कंप मच गया। यहां पर एक मकान में कई लोग किराये पर रह रहते हैं जिनमे से यूनुस नाम का शख्स भी अपने बीवी सीमा और बच्चों के साथ रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  18 वर्ष से कम आयु के नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर संरक्षक \ अभिभावक वाहन स्वामी को 3 वर्ष की कैद व एम बी एक्ट में 25 हज़ार के चालान का प्रावधान -टी आई मेहरा

देर शाम इसी मकान में रह रहे लोगों ने मोहल्ले वालों को बताया कि एक कमरे में कुछ घटना हुई है। लोगों ने जब कमरे का जायज़ा लिया तो महिला की गर्दन किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी। बनभूलपुरा थाने के एसओ नीरज भाकुनी, उपनिरीक्षक मनोज यादव, संजीत राठौर मोके पर पहुंच गए और छानबीन की जा रही है। हत्या की सुई प्रथम दृष्टया पति पर जा रही है। हालांकि अभी स्पष्ठ कुछ भी कहा नही जा सकता। मकान मालिक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...