HSN* संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9937753077 < हल्द्वानी | कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल में 5 UK NAVAL UNIT NCC, NAINITAL द्वारा आयोजित 10 दिवसीय MENU CAMP(MOST ENTERPRISING NAVAL UNIT) का उद्घाटन किया। आयुक्त ने यहां नैना देवी मंदिर परिसर के निकट नैना झील से एनसीसी कैंप 5 UK NAVAL UNIT NCC, NAINITAL के बोटिंग कंप्टीशन का फ्लैग ऑफ किया। इस प्रतियोगिता में 106 कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे, जिनके द्वारा 280 किलोमीटर से अधिक बोटिंग की जाएगी।
यहां आयोजित प्रथम प्रतियोगिता में तलवार, राजपूत और शिवालिक टीम द्वारा हिस्सा लिया गया, जिसमें तलवार टीम ने प्रथम, राजपूत ने द्वितीय और शिवालिक टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिनको कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मेडल्स पहना कर पुरस्कृत किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
दीपक रावत ने MENU CAMP द्वारा संचालित बोटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे, सभी एनसीसी कैडेट्स को उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा मुझे आशा है, आप सभी देशहित में बेहतर कार्य करेंगे।
इस दौरान कैप्टन चंद्र विजय नेगी, तहसीलदार नैनीताल मनीषा मकराना मौजूद थी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595