संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने लालकुआं सीओ आफिस का चार्ज संभालते ही कार्य करना प्रारंभ कर दिया है | सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि पूर्व में उनका ट्रांसफर हल्द्वानी में किया गया था जिसके बाद आज लालकुआं में उनकी तैनाती की गई है | उन्होंने कहा कि वह लालकुआं में तेज गति से अपराधियों पर अंकुश लगाने का कार्य करेंगे और अपराध का खात्मा करेंगे | क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है |





इसके अलावा क्षेत्र में अपराधिक मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर फोकस किया जाएगा और शहर कि यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की जाएगी |

साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है | जैसे ही उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलेंगे, ठीक उसके अनुसार ही कार्य किया जाएगा | बताते चलें कि पूर्व में भी शांतनु पाराशर लालकुआं में पुलिस क्षेत्राधिकारी पर रहे चुके हैं | उनके कार्यकाल में कई अपराधिक मामलों का खुलासा किया गया है। वहीँ इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार और वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरीशपुरी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595