संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | बढती सडक दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से डॉ. जगदीश चंद्र, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के निर्देशो के क्रम में ओवर लोडिंग/अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23 सितंबर 2022 को थानाध्यक्ष भीमताल श्री विमल मिश्रा के दिशा-निर्देशन एवं उपनिरीक्षक जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत औचक अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान थाना भीमताल के सलडी क्षेत्र में क्षमता से अधिक माल ले जाते हुए 05 वाहनों का ओवरलोडिंग में चालान किया गया इसके अतिरिक्त भीमताल के आमडाली क्षेत्र में 02 वाहनों को अवैध खनन में सीज किया गया है। थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा बताया गया कि अवैध खनन, ओवर लोडिंग एवं यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही भविष्य में भी प्रचलित रहेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595