Ad

रवि रोटी बैंक द्वारा लावारिस शव का विधिवत रीति रिवाजों से कराया अंतिम संस्कार

रवि रोटी बैंक द्वारा लावारिस शव का विधिवत रीति रिवाजों से कराया अंतिम संस्कार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | रवि रोटी बैंक हल्द्वानी द्वारा आज दिनांक 16 मार्च 2023 को लावारिश शव का अंतिम संस्कार कराया गया। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी को भोटिया पड़ाव चौकी एसआई मंजू ज्वाला एवं कांस्टेबल संजीव जी के माध्यम से सूचना मिली कि सुशीला तिवारी अस्पताल के मुर्दाघर में एक शव लाया गया है, जो कि 15 फरबरी को 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 12 मार्च को इनका देहांत हो गया जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सर्व प्रथम रवि रोटी बैंक द्वारा शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया गया। जब प्रयास सफल नहीं हुआ तो पुलिस की मौजूदगी में

यह भी पढ़ें 👉  सत्ता जाने के डर से बैकफुट पर आई मोदी सरकार 3 कृषि काले कानून लिए वापस-डिंपल

रवि रोटी बैंक द्वारा शव का विधिवत रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। रवि रोटी बैंक हल्द्वानी यूं तो विगत 4 वर्षों से हर रोज दोपहर और रात को गरीबों, विकलांगों, अनाथ, असहाय लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का काम करता है लेकिन इसके साथ ही अन्य जनसेवा कार्य भी संस्था द्वारा किए जाते हैं। जब भी पुलिस प्रशासन हल्द्वानी द्वारा अज्ञात शव के विषय में सूचना दी जाती है तो रोटी बैंक उसकी शिनाख्त से लेकर अंतिम संस्कार का प्रबंध करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब   देंगी- डिंपल

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देंगी- डिंपल

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | हल्द्वानी:एक अप्रैल से आम आदमी को स्वास्थ्य और शिक्षा का झटका लगने जा रहा है। अगर गरीब...