संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए -शहर ” हल्द्वानी | आज हल्द्वानी के पटेल चौक में संजय पाटिल , सागर वर्मा के द्वारा ज्वेलरी की शुद्धता की परख के लिए एस एस हॉलमार्क कार्यालय का शुभारंभ किया गया |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-19-at-04.06.17.jpeg)
इस अवसर पर विनीत अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि महानगर हल्द्वानी पूरे कुमाऊं क्षेत्र में सर्वाधिक ज्वैलरी कारोबारियों के प्रतिष्ठान पटेल चौक बाजार में हैं वही उनके द्वारा बताया गया ज्वेलरी क्वालिटी की शुद्धता मापने के लिए हॉल मार्क कार्यालय का आज उनके द्वारा रिबिन काटकर शुभारंभ किया गया है वही उनके द्वारा बताया गया है कि इसका लाभ ज्वेलरी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा एवं ज्वेलरी कारोबारियों पर जनता का विश्वास बना रहेगा वही उनके द्वारा बताया गया कि जो उपभोक्ता सोने की ज्वेलरी खरीदाता है उसके मन में शुद्धता को लेकर शंका बनी रहती है उपभोक्ता इस कार्यालय में पहुंचकर अपने ज्वैलरी की शुद्धता की जांच करवा सकता है उपभोक्ता को भी संतुष्टि रहेगी एवम ज्वेलरी कारोबारी के प्रति भरोसा बना रहेगा इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विनीत अग्रवाल , ग्रीन सिटी के घनश्याम रस्तोगी ,दिगम्बर वर्मा आदि कारोबारी मौजूद थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595