पति पत्नी और वो बिन ब्याही स्त्री को मां बनाकर अकेला छोड़ दो

पति पत्नी और वो बिन ब्याही स्त्री को मां बनाकर अकेला छोड़ दो
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में लगातार महिला शोषण मामलों का बढ़ता ग्राफ आखिर दोषी ?
पीड़िता को इंसाफ मिलना चाहिए एवम डॉक्टर को ऐसी काली करतूत की सजा परंतु कुछ अनसुलझे सवाल है जो कि कही न कही आज समाज में नारी उत्पीड़न पर खड़े होते है
चर्चित डॉक्टर के द्वारा महिला से पहली बार ही नापाक हरकत करने पर पीड़िता ने FIR नहीं करवाई ?
शोशल मिडिया पर मामला वायरल होने पश्चात् भी महिला मिडिया के सामने नहीं आई ?
सूत्रों के अनुसार पीड़िता अभागे बच्चे के जन्म के वक़्त ईलाज कराने दूसरे राज्य गई ?
विश्वनीय अहम सूत्रों से ज्ञात हुआ पीड़िता ने इंसाफ के लिए माननीय न्यायलय की शरण लेने की जगह चर्चित डॉक्टर से एक मोटी रकम की पेशकश की गई ? सबसे अहम सवाल चर्चित डॉक्टर के द्वारा नापाक हरकत करने के पश्चात् पीड़िता एक वर्ष तक खामोश रही ?
यदि बात की जाये पीड़िता \ डॉक्टर की WATS चेटिंग वायरल जिसके द्वारा वायरल की गई उसी के द्वारा पीड़िता को साथ ले जाकर कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई ?

पर्दे के पीछे आखिर ???

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता * HSN *अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी में बहु चर्चित मामला चर्चित डॉक्टर इसमें एक बिन ब्याही स्त्री को मां बनाकर अकेला छोड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है पीड़िता को इंसाफ मिलेगा डॉक्टर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही होगी ( देखते है ऊँट किस करवट बैठता है ) जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र स्थित एक बड़े निजी अस्पताल के मालिक डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ पैथोलॉजी लैब संचालिका ने छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने और धमकाने का आरोप में केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके साथ ये घटनाएं छह से 22 जून के बीच हुईं। डर के कारण वह पुलिस को तहरीर नहीं दे पाई थी

यह भी पढ़ें 👉  कृषि भूमि को कॉमर्शियल उपयोग के लिए NOC व 143 कराये बिना JCB मशीन से हुआ खनन सरंक्षण ?>VIDEO

शिकायतकर्ता पीड़िता ने शर्मा पर छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। पीड़िता भी मेडिकल के क्षेत्र से ही है इस वजह से डॉक्टर के नर्सिंग होम में उनका आना जाना पेशेवश लगा रहता था। यहाँ काम के बहाने शर्मा उन्हें अपने चैंबर में बुलाया करते और काम में फायदा देने के ढेरों विकलो देकर बहलाया करते थे। यहां अक्सर डॉक्टर शर्मा अपनी पत्नी से न बनने और घरेलू कलह का हवाला दे कर भावनात्मक कार्ड भी खेला करते थे। असल कार्ड था अपने गृह जनपद की होने का हवाला देना, तांकि शिकार पर कसा शिकंजा किसी भी तरह छूट न पाए। हद तो तब हो गयी जब एक रात डॉक्टर करीब 10 बजे पीड़िता के घर में घुस गए। उस समय वे शराब के नशे में धुत्त थे। पीड़िता भी किराए के मकान में रहा करती है तो उन्होंने बिना कलह किए शर्मा को वापस जाने के लिए कहा। रंगीले शर्मा जी कहें या कामुक शर्मा जी नहीं माने, तो पीड़िता उनका विडियो रिकॉर्ड करने लगी। तब शर्मा ने उनका फ़ोन छीनने की कोशिश की और उस रात किसी तरह वे पीड़िता के घर से लड़खड़ाते हुए वापस चले गए। अजब यह कि घटना के समय इनके पिता बनने में कुछ ही दिन बाकी थे।

इस घटना के कुछ समय बाद पीड़िता अपना बकाया मांगने विवेकानंद अस्पताल पहुँची तो डॉ शर्मा ने उन्हें अपने चैंबर में इंतजार करने को कहा, जाहिर सी बात है कि कोई व्यस्त सर्जन जो कामदेव के अवतार में दुनियां को नसीब हुआ हो, वो अपना समय दे यही बड़ी बात हुई । हालांकि कुछ समय बाद डॉक्टर शर्मा अपने चैंबर में आए और पीड़िता का हाथ पकड़ कर उसे अपनी तरफ खींचने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने उसे जबरदस्ती चूमने और कपड़े उतारने की भी कोशिश की भरपूर कोशिश भी की,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी महानगर कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा

जब पीड़िता ने विरोध किया तो डॉक्टर महेश शर्मा उनका बकाया न देने और काम-धंधा बंद करवाने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वे पीड़िता को बदनाम कर उसका बिजनेस चौपट करवा देंगे। घटना के बाद पीड़िता डरी-सहमी रहने लगी। वह जानती थी कि शर्मा इतने रसूख वाले वाले तो हैं ही कि उसका कामकाज चौपट करने से लेकर हत्या तक करा सकते हैं। इसी भय से पीड़िता एक पखवाड़े तक रपट दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा सकी। आखिरकार बहुत हिम्मत कर उसने आज महेश शर्मा के खिलाफ़ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर सौंप दी। पीड़िता चाहती है कि महेश शर्मा के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई हो और वो भयमुक्त जीवन बिता सके ।

हल्द्वानी पुलिस ने इस मामले में प्रथम सूचना रपट दर्ज की है या नहीं इसकी ठोस जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. अब देखना है कि इस मामले में पुलिस क्या करती है.

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...