शहर में इस वक्त छुटभैया नेताओं को गनर मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।
इन नेताओं पर ग़नर की खुमारी टूटती नहीं दिखती।
उनके रंग ढंग भी गनर को साथ लेकर चलने से बदले- बदले नजर आते हैं।
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा से दो बार लगातार रहे विधायक राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर में भाजपा का चेहरा रहे हैं। दो बार वर्ष 2012 व 2017 में वह भाजपा के टिकट पर रुद्रपुर से चुनाव जीते हैं। गुजरे विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कटा तो वह बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े। हालांकि उनकी जुबान पर मोदी और भाजपा के कसीदे रहे। 27,000 से ज्यादा उन्हें बोट भी हासिल हुए और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विधायक रहते राजकुमार ठुकराल के पास दो गनर थे। राजकुमार ठुकराल ने एक बार फिर शासन- प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। ठुकराल का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के छुटभैय्ये नेता टशन में गनर लिए घूम रहे हैं पर उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन संजीदा नहीं है। यहां बड़ा सवाल यह भी है कि स्थानीय स्तर पर तमाम ऐसे नेताओं को तो गनर उपलब्ध करा दिए गए जिनको न तो इसकी आवश्यकता है और न ही उनकी सुरक्षा को खतरा जैसी कोई बात, लेकिन पूर्व विधायक की अनसुनी क्यों की जा रही है ?




रुद्रपुर दंगे को लेकर वह कई संगठनों के निशाने पर थे तो उन्हें एक अतिरिक्त गनर शासन की ओर से दिया गया था। लेकिन विधायकी क्या छिनी, राजकुमार ठुकराल को सुरक्षा के लिहाज से ‘ लावारिस ‘ कर दिया गया। जिम्मेदार अधिकारियों ने यह तक नहीं समझा कि जिस विधायक की सुरक्षा को खतरा मानकर इसी भाजपा सरकार में अपर सचिव अतर सिंह द्वारा उन्हें 24 दिसंबर 2019 को शासकीय व्यय पर एक अतिरिक्त गनर दिया था, उनकी सुरक्षा क्यों हटा ली गई।

खैर, जो भी हो लेकिन शहर में इस वक्त छुटभैया नेताओं को गनर मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। इन नेताओं पर ग़नर की खुमारी टूटती नहीं दिखती। उनके रंग ढंग भी गनर को साथ लेकर चलने से बदले- बदले नजर आते हैं।
अब राजकुमार ठुकराल ने एक बार फिर शासन को अवगत कराया है। उनका कहना है कि रुद्रपुर दंगे के मुकदमे और पार्षद रहे प्रकाश सिंह धामी हत्याकांड में पैरवी को लेकर उनकी सुरक्षा और जानमाल को खतरा बना हुआ है। उन्होंने एक बार पुनः शासन से सुरक्षा की मांग की है। यहां यह ध्यान दिला देना जरूरी है कि भाजपा सरकार में पूर्व विधायक रहते कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595