- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी कुमाँऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में सात दिवसीय कुमाऊनी बोली भागवत कथा का आयोजन से पूर्व आज कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा के दौरान जितेंद्र मेहता के पिता राम सिंह मेहता अपने सिर में भागवत को लेकर कथा यात्रा में चल रहे थे
- करीब तीन-चार किलोमीटर से अधिक चलने के पश्चात कथा स्थल हीरानगर पहुंचे मंच पर व्यास जी विराजमान हुए प्रभु भक्ति में लीन राम सिंह मेहता भजनों में नृत्य नृत्य कर रहे थे इसी दौरान अचानक से उन्हें चक्कर आया और वह नीचे गिर पड़े कथा स्थल में हड़कंप मच गया उन्होंने राम सिंह मेहता जी को उठाने का प्रयास किया लेकिन वह उठ नहीं पाए। उनके हृदय को दबाव देकर पंप करने की भी कोशिश की गई लेकिन इसी बीच कोई कोशिश सफल हुई तो उन्हें गाड़ी में सीधे साई हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोष कर दिया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/11/DSC_0184.jpg)
राम सिंह मेहता के बारे में यह बताया जाता है कि वह काफी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे तथा हर साल वह अपने घर में कथा का आयोजन भी करते थे इस बार उनके पुत्र जितेन मेहता ने कुमाऊनी बोली में भागवत कथा का आयोजन करने का बीड़ा उठाया था भगवान का नाम लेते हुए नृत्य करते हुए ही स्वर्ग लोक सिधार गए उनकी मृत्यु पर शोक छा गया है वह अपने पीछे दो पुत्रों और एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595