Ad

ट्रांसपोर्ट नगर में शराब का कारोबार खुल्लेआम किसके संरक्षण में शराब बरामद सिटी मजिस्ट्रेट ने की दुकान सील

ट्रांसपोर्ट नगर में शराब का कारोबार खुल्लेआम किसके संरक्षण में शराब बरामद सिटी मजिस्ट्रेट ने की दुकान सील
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | देखे VIDEO ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी की नाक के नीचे नशे का हब ट्रांसपोर्ट नगर अवैध नशे के कारोबारियों नहीं डर खौफ कानून का होटलो में परोसी जाती है शराब | वही सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि काफी लम्बे समय से समाज की नज़रो में समाज के हितेषी दर्शाने वाले संरक्षण प्राप्त व्यक्तियों द्वारा बेधड़क अवैध शराब का कारोबार काफी लम्बे अरसे से कर रहे है |

यह भी पढ़ें 👉  भूकंप अलर्ट एप एक धोखा-दीपक बल्यूटिया

सिटी मजिस्ट्रेट की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही। इसी कड़ी में आज ट्रांसपोर्ट नगर मे सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही की। कार्यवाही पर 121 पव्बे और 5 शराब की बॉटल मिली। दुकानदार सूरज कुमार पुत्र कालू राम पर आबकारी नियमानुसार आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दुकान शील कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊ की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिम्मेदार सरकार हो बर्खास्त: बल्यूटिया

इससे पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा अवैध शराब मिलने पर चार माह पहले ट्रांसपोर्ट नगर में एक दुकान सील की थी। जिसमे बहुत बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई थी।जिसके कारण लगभग करीब चार माह दुकान सील रही। वही कपूर ने एफेडेविट दिया था कि भविष्य में पुनः ऐसा काम नहीं करेंगे।फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी को चेताया की ऐसा काम ना करे वरना कार्यवाही होंगी कड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...