कांग्रेस ने हल्द्वानी की हॉट सीट से किस चेहरे पर खेला दाव सूची जारी,,,,,,,,,,,,,

कांग्रेस ने हल्द्वानी की हॉट सीट से किस चेहरे पर खेला दाव सूची जारी,,,,,,,,,,,,,
ख़बर शेयर करें -

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल >9927753077 < हल्द्वानी

हल्द्वानी \ देहरादून कुमाऊं की हॉट सीट कहलाने वाली महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम से कांग्रेस ने टिकिट को लेकर काफी कश्मकश के बाद ( 28 ) दावेदारों से नगर निगम मेयर प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते हुए पहली सूचि जारी की है

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के लिए हल्द्वानी से सीट को निकालने की डगर आसान नहीं

वही बात की जाये तो नगर निगम परिसीमन होने के पश्चात ( 3 दर्जन गावो में ) लगभग 28 ,300 युवा वोटर बढ़ा जिसका इस चुनावो में जीत का समीकरणों बैठाने में अहम योगदान होगा यदि बात की जाये तो हल्द्वानी मेयर सीट को लेकर चुनाव कांटे की टक्कर देखने को मिलगी
यदि बात की जाये यदि भाजपा ( 2 ) बार से मेयर रहे डॉ जोगेन्द्र रौतेला या वर्तमान में भाजपा से सबसे प्रबल दावेदार प्रमोद तोलिया को हल्द्वानी मेयर का टिकिट देती है तो कांग्रेस प्रत्याशी सीट फतेह करने में सफल होंगे ऐसे में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के लिए सीट को निकालने की डगर आसान नहीं होगी

आपको बताते चले प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निगम श्रीनगर से मीना रावत, नगर निगम काशीपुर से संदीप सहगल एवं हल्द्वानी से ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस बनी देवदूत त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों की बचाई जान>VIDEO

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने पहली सूची जारी करते हुए कहा
है कि पार्टी संगठन द्वारा निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है। उन्होंने कहा कि किल अगली सूची जारी की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नवीन भट्ट को टनकपुर तहसील इकाई का अध्यक्ष बनाया

कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।

उपरोक्त सूची जारी करते हुए नगर पालिका बागेश्वर में श्री कवि जोशी, खटीमा श्री उमेश राठौर, बाजपुर श्री गुरजीत सिंह गित्ते, सितारंगंज श्री राजेश कुमार, बागेश्वर कवित जोशी, दुगडडा पूजा देवी, टिहरी कुल्दीप पंवार, कीर्तिनगर रामलाल नौटियाल, ढालवाला उर्मिला राणा, दुगड्डा धना बिष्ट, जोशीमठ श्रीमती देवेश्वरी शाह, गोपेश्वर प्रमोद बिश्ट, कर्णप्रयाग रामदयाल, गोचर श्री संदीप नेगी, थराली श्रीमती सुनीता रावत, उत्तरकाशी दिनेश गौड, चिन्यालीसौड दर्शन लाल

बडकोट विजयपाल सिंह रावत, नैनीलताल सरस्वती खेतवाल , भवाली पंकज कुमार आर्य, रूद्रप्रयाग दीपक भंडारी, नगर पंचायत नानकमत्ता मनोज कुमार, शक्ति फार्म राखी विश्वास, गुलर भेाज किशोर सामंत, सुल्तानपुर पट्टी मोहम्मद रफी, बेरीनाग हेमा पंत, मुनस्यारी मनोहर टोलिया, स्वागस्श्रम जोंक बिन्दिया अग्रवाल, गरूड भावना वर्मा, कपकोट धना बिष्ट, सतपुली जितेन्द्र चोहान, थलीसैण वीरा देवी, घनसाली शंकरपाल सिंह सजवाण, चमियाला ममता पंवार, पीपलकोटी जयंती राणा, पोखरी समुन्दरा देवी, घाट श्रीमती मीना रौतेला, नन्द प्रयाग पृथ्वी सिंह रौतेला, पुरेाला बिहारी लाल शाह, नौगाव श्री विपिन कुमार, भीमताल श्रीमती सीमा टम्टा, कालाढूंगी भावना सती, तिलवाडा श्रीमती सीमा देवी, गुप्तकाशी बीना देवी, अगस्त्यमनि राजेन्द्र गोस्वामी, उखीमठ रीता पुष्पवाण को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...