संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर आज बुद्धपार्क में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया हाथ पर काली पट्टी बांधकर और महात्मा गांधी की फोटो के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधायक हल्द्वानी सुमित हृदेश सुमित दिग्गज कांग्रेसियों ने सत्याग्रह में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा भाषण में दिए गए शब्दों पर सेशन जज द्वारा 2 साल की सजा दिए जाने पर आनन-फानन में उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
कई वरिष्ठ और कनिष्ठ कांग्रेसियों ने अपने उद्बोधन में सरकार द्वारा सच्चाई की आवाज को दबाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ हमेशा ऐसा होता आया है 376 में भी जनता पार्टी की सरकार ने इंदिरा गांधी को जेल में ठोक दिया था लेकिन उसके बाद जनता ने एकमत होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया और प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस में वापसी की.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह ढंग से राहुल गांधी को संसद में नहीं बोलने दिया जा रहा था उसके बावजूद उन्होंने सच्चाई पर अड़े रहे वह अपनी बात पर कायम रहते हुए उन्होंने झुकने से भी इनकार किया जिसकी वजह से केंद्र सरकार आग बबूला हो गई.
राहुल गाँधी की आवाज़ दवाना लोकतंत्र की हत्या 20 हज़ार करोड़ किसका कांग्रेस देशभर में करेगी आंदोलन-यशपाल
राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिस ढंग से लोगों के साथ मुर्दों को रखा उससे निश्चित रूप से सरकार घबराई हुई थी और आने वाले समय में राहुल गांधी समूचे विपक्ष का नेतृत्व करते हुए सत्ता परिवर्तन करने की स्थिति में आ रहे थे इससे भारतीय जनता पार्टी घबरा गई और उन्होंने संसद से उनकी सदस्यता रद्द कर दी ताकि वह सवाल जवाब ना कर सके.
उन्होंने यह भी कहा है कि 2000 करोड रुपए जिस तरीके उनके मित्रों को अर्पित किए गए उससे निश्चित रूप से राहुल गांधी ने यह सवाल जरूर उठाया. हल्द्वानी के
लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को उखाड़ने वाली इससे बड़ी फाँसीवाद सरकार विश्व के इतिहास में नही – सुमित हृदयेश
विधायक सुमित हृदेश ने कहा कि जनता इन सारी बातों को देख रही है और निश्चित रूप से वह यह जान रही है कि सच्चाई के लिए बोलने वाले राहुल गांधी को जिस तरह से लोकसभा सदस्य से बाहर क्या उससे जनता निश्चित रूप से उनसे बदला लेगी एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230326_121227.jpg)
धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी ने भागीदारी की – सतीश नैनवाल, और जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल – हेमंत सिंह बगड़वाल -राजेंद्र सिंहजीना – खीम सिंह चौहान, पूर्व विधायक,संजीव आर्य , संजय सिंह बिष्ट -मीमांसा आर्या -समेत सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595