संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | सूर्या विहार स्थित इकपर्णिका लाइब्रेरी में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जननी फाउंडेशन ( महिला समूह ) के द्वारा लोकल फार वोकल की मुहिम को आगे बढ़ाते हुये विश्व में गंभीर बढ़ते वायु प्रदूषण से पर्यावरण हो रही हानि के प्रति समाज में जागरूकता की मिसाल कायम की प्राची पांडे द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड की कला संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जाता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0927-1.jpg)
कार्यक्रम में दिल्ली से सुरेंद्र सिंह एवं अमेरिका से अजय जैन एवं चंदन क्रिरोला पहुंचे अजय जैन के द्वारा जननी फाउंडेशन के कार्य की सराहना की गई एवं लोकल फार वोकल उत्तराखण्ड की कला संस्कृति को बढ़ावा देने की बात भी कही गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0951-1.jpg)
प्राची पांडे ने अहम जानकारी दी गई कि त्यौहारों के शुभ अवसर पर उत्तराखण्ड की कला को जन जन तक पहुंचाने के लिए जननी फाउंडेशन ( महिला समूह ) के द्वारा कार्य किया जाता है , समूह की संचालिका प्राची पांडे ने कहा कि आज पॉलीथिन पर्यावरण को काफी हानि पहुंचा रही है , बाजार जाते वक़्त महिला समूह द्वारा निर्मित जूट बैग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे , समूह की संचालिका प्राची पांडे ने बताया कि जननी फाउंडेशन ( महिला समूह ) 150 महिलाये प्रशिक्षण लेने आती है एवम लगभग 350 महिलााओ का समूह है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/DSC_0930.jpg)
जननी फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर कार्यक्रम में जननी फाउंडेशन ( महिला समूह ) महिला समूह ने गाय के गोबर से निर्मित अपन युक्त दिए एवं प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जूट बैग भी सम्मानित जनों को भेंट कर प्रतिभा हित करने का कार्य हुआ कार्यक्रम में अजय जैन चंदन बिष्ट, गणेश तिवारी, बालम सिंह, हेम कांडपाल, प्रकाश, रवि पंत, रमेश जोशी बालम सिंह देवपा, हर्ष जलाल, गौरव मेहरा आदि सेकडो लोगों ने प्रतिभाग किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595