मुहिम सिर्फ कागजों तक ही सीमित..
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी सरकार चाहे जितने दावे कर ले लेकिन सच्चाई सड़कों पर नजर आ जाती है! गाय व बछड़े सड़कों व गलियों में पड़े कूड़े में भोजन तलाशने को मजबूर है!
शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में सैंकड़ों की संख्या में गौवंश अपना पेट भरने के लिए दर-दर की ठोकरें खाते फिरते दिखाई देते हैं लेकिन ना तो प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान है और न ही किसी कार्यदायी संस्था का !गायों का कार्यदायी संस्था और प्रशासन की बेरुखी के कारण हर दिन रोज बदहाल स्थित होती जा रही है!
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2021-04-10-at-12.01.45-1024x485.jpeg)
जहां गौवंशों को अब चारे के लिए कूड़ेदानों का सहारा लेना पड़ रहा है तो वही गायों के हक में लड़ाई लड़ने वाले समाज के ठेकेदारों का भी गायो के प्रति ध्यान नही है!
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20221114_085106.jpg)
जिसे लेकर शहरों में लोगों ने बेसहारा घूम रही गायों को गौशाला में पहुंचाने की मांग कई बार की है! वहीं लोगों का कहना है कि शहरों व कस्बे में गायों के लिए गौचारण बनाना शासन प्रशासन ज़िम्मेदारी से भाग रहा है
वही दूसरी ओर गाय बेसहारा हो चुकी है! ना तो उनके रहने की व्यवस्था है और ना ही खाने की जिसके कारण गाय अपनी भूख मिटाने के लिए कभी किसी के दरवाजे पर तो कभी कूड़े
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595