उप्र न्यू बोर्न इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में भयंकर अग्निकांड 10 नवजात बच्चों की जलने से मौत

उप्र न्यू बोर्न इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में भयंकर अग्निकांड 10 नवजात बच्चों की जलने से मौत
ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | विशवनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के शहर झाँसी में से मिल रही है जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज से आई एक दर्दनाक खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। शुक्रवार रात, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के न्यू बोर्न इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में अचानक आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जलने से मौत हो गई आग लगने के बाद, आग बुझाने के लिए छह दमकल गाड़ियां, पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे। सेना ने खिड़की का शीशा तोड़कर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन 10 बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी। उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है जबकि कुछ बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आग के वक्त वार्ड में 50 से ज्यादा नवजात शिशु भर्ती थे, और गहरे धुएं से सब कुछ अंधेरा हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सेफ्टी अलार्म भी नहीं बजा, जिससे प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों को हादसे का समय पर पता नहीं चल पाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों में तत्परता दिखाने के निर्देश दिए। लेकिन इस घटना ने झांसी मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा और व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। अगर समय रहते अलार्म बज जाता और व्यवस्थाएं दुरुस्त होतीं, तो शायद इतनी बड़ी त्रासदी से बचा जा सकता था।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...