निर्दलीय प्रत्याशी पर पत्नी को पीटने का आरोप, लालकुआं पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी \ लालकुआं- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से महज 3 दिन पूर्व हल्द्वानी विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे योग गुरु को कोतवाली पुलिस ने 1 सप्ताह में दो बार पत्नी को पीटने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए उसका शांति भंग की धाराओं में चालान किया है उक्त जानकारी देते हुए बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि हल्द्वानी के जगदंबा नगर निवासी उमेश चंद्र जोशी (योग गुरु) ने बिंदुखत्ता के संजय नगर तृतीय स्थित अपने ससुराल में आकर पत्नी एवं सांस से मारपीट की। पीड़ित ससुरालियों द्वारा 112 में शिकायत करते हुए घटना की विस्तृत जानकारी दी तो कोतवाली पुलिस ने उक्त व्यक्ति Bको गिरफ्तार कर लिया। तथा शांति भंग की धारा 151 के तहत उसका चालान कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि 1 सप्ताह पूर्व भी इसी प्रकार अपनी पत्नी से मारपीट करने पर उक्त व्यक्ति का 151 के तहत चालान किया गया था, आज पुनः चालान करते हुए एसडीएम कोर्ट को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी बार-बार कह रहा था कि वह हल्द्वानी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी है इधर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरोपी उमेश चंद्र जोशी लंबे समय से अपनी पत्नी एवं उसके परिवार जनों से मारपीट कर रहा था,

यह भी पढ़ें 👉  एक ओर अवैध निर्माण पर JCB चलाई दूसरी ओर रात के अँधेरे में बिल्डिंग बनाई सम्बंधित विभागों की मिलीभगत ???

जिसके चलते 1 सप्ताह में दो बार उसे शांति भंग के तहत गिरफ्तार करना पड़ा, उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का जो भी प्रयास करेगा पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, चाहे वह रसूखदार ही क्यों ना हो। विदित रहे कि जगदंबा नगर हल्द्वानी निवासी उमेश चंद्र जोशी योग गुरु हल्द्वानी विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। और चुनाव परिणाम आने से पहले ही पत्नी से विवाद के चलते वह सप्ताह में दो बार हवालात की हवा खा चुके हैं।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...