हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल राशिद नि0 आजादनगर बनभूलपुरा जनपदनैनीताल उम्र 50 वर्ष
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करी व अवैध मादक मदार्थों की बिक्री की रोकथाम करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा गोलापुल के पास वाहन चैकिंग के दौरान




एक ईनोवा कार सं0 UK06-P-6600 रंगसिल्वर बनभूलपुरा की तरफ से गौलापार की तरफ आती दिखी जिसको हाथ देकर रोका तो नहीं रुकी उक्त ईनोवा कार के सीसे काले होने व हाथ देकर न रोकने पर शक होने पर पुलिस कर्मियों द्वारा अपने निजी वाहन से उक्त कार का पीछा किया जिसे कुंवरपुर तिराहे पर ब्रेकर पर गाड़ी के धीरे होने पर घेरकर रोका
उक्त कार का चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा जिसे कुंवरपुर तिराहे से लगभग 50 मी0 गोलापुल की तरफ मंदिर के पास पकड़लिया , पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल राशिद नि0 आजादनगर बनभूलपुरा जनपदनैनीताल उम्र 50 वर्ष बताया तथा सर आप लोगो ने रोका तो डर गया था।
चालक हामिद हुसैन को उसके वाहन के पास ले जाकर काले शीशों के बारे में पूछते हुए वाहन के दरवाजे खोले तो वाहन के बीच वाली सीट व पायदान पर कुल 15 गत्ते की पेटियां व पिछली सीट को फोल्ड कर पायदान पर कुल 20 गत्ते की पेटियां रखी है
वाहन में कुल 35 गत्तों की पेटियाँ बरामद हुई सभी पेटियों को बाहर निकालकर देखा तो 15 पेटिया जिनमें Bee Young बियर की 180 बोतलें , 10 पेटियां जिनमें Caslsaberg Elephant बीयर की 120 बोतलें , 05 पेटी जिनमें Budweiser बियर की 60 बोतलें तथा 05 पेटी जिनमें Tens berg बियर की 100 बोतलें कुल 35 पेटियों में 4 अलग- 2 ब्रांड की 460 बोतलें बरामद की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना काठगोदाम में एफआईआर न0 134 /23 धारा 60/72 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
1- हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल राशिद नि0 आजादनगर बनभूलपुरा जनपदनैनीताल
आपराधिक इतिहास – मालूमात किया जा रहा है।
1- उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेङा गौलापार -2- उ0नि0 फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला थाना काठगोदाम – 2 – कानि0 चन्दर सामंत
3- कानि0 सुरेन्द्र सिंह – 4- कानि0 महेश बृजवाल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595