शराब तस्कर की इनोवा कार से अवैध शराब का जखीरा बरामद आरोपी को किया गिरफ्तार

शराब तस्कर की इनोवा कार से अवैध शराब का जखीरा बरामद आरोपी को किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल राशिद नि0 आजादनगर बनभूलपुरा जनपदनैनीताल उम्र 50 वर्ष

  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करी व अवैध मादक मदार्थों की बिक्री की रोकथाम करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा गोलापुल के पास वाहन चैकिंग के दौरान

एक ईनोवा कार सं0 UK06-P-6600 रंगसिल्वर बनभूलपुरा की तरफ से गौलापार की तरफ आती दिखी जिसको हाथ देकर रोका तो नहीं रुकी उक्त ईनोवा कार के सीसे काले होने व हाथ देकर न रोकने पर शक होने पर पुलिस कर्मियों द्वारा अपने निजी वाहन से उक्त कार का पीछा किया जिसे कुंवरपुर तिराहे पर ब्रेकर पर गाड़ी के धीरे होने पर घेरकर रोका

यह भी पढ़ें 👉  फर्जी कम्पनी धन लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के मालिक अंकुश गुप्ता व दो साथियो को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों की पीछे

उक्त कार का चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा जिसे कुंवरपुर तिराहे से लगभग 50 मी0 गोलापुल की तरफ मंदिर के पास पकड़लिया , पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल राशिद नि0 आजादनगर बनभूलपुरा जनपदनैनीताल उम्र 50 वर्ष बताया तथा सर आप लोगो ने रोका तो डर गया था।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी अधिकारियों से धक्का-मुक्की करने मारपीट करने अभद्रता करने सरकारी वाहनों को क्षति पहुंचाने राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर हुई FIR

चालक हामिद हुसैन को उसके वाहन के पास ले जाकर काले शीशों के बारे में पूछते हुए वाहन के दरवाजे खोले तो वाहन के बीच वाली सीट व पायदान पर कुल 15 गत्ते की पेटियां व पिछली सीट को फोल्ड कर पायदान पर कुल 20 गत्ते की पेटियां रखी है

वाहन में कुल 35 गत्तों की पेटियाँ बरामद हुई सभी पेटियों को बाहर निकालकर देखा तो 15 पेटिया जिनमें Bee Young बियर की 180 बोतलें , 10 पेटियां जिनमें Caslsaberg Elephant बीयर की 120 बोतलें , 05 पेटी जिनमें Budweiser बियर की 60 बोतलें तथा 05 पेटी जिनमें Tens berg बियर की 100 बोतलें कुल 35 पेटियों में 4 अलग- 2 ब्रांड की 460 बोतलें बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  ‘जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन‘‘ थीम पर हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में हरेला पर्व के सुअवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन> VIDEO

गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना काठगोदाम में एफआईआर न0 134 /23 धारा 60/72 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

1- हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल राशिद नि0 आजादनगर बनभूलपुरा जनपदनैनीताल

आपराधिक इतिहास – मालूमात किया जा रहा है।

1- उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेङा गौलापार -2- उ0नि0 फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला थाना काठगोदाम – 2 – कानि0 चन्दर सामंत
3- कानि0 सुरेन्द्र सिंह – 4- कानि0 महेश बृजवाल

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...