उपरोक्त तथ्य की असत्यता पाए जाने, पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर झूठी सूचना देने
तथा पुलिस को गुमराह करने के आरोप में धारा 81 (1)(क) पुलिस अधिनियम के अंतर्गत हिरासत पुलिस लिया गया
कॉलर का उपरोक्त धारा में ₹10,000 का चालान किया गया।
- HS NEWS – ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी दिनांक 25.11.23 की रात्रि 22:08 बजे एक कॉलर समीर हलदर पुत्र तप हालदार निवासी शक्ति फार्म नंबर–5, जिला उधम सिंह नगर हाल निवासी लामाचौड थाना मुखानी जिला नैनीताल ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी कि किसी व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के हल्द्वानी में रहने वाले एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या कर दी है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-26-at-10.05.34_143eac0e.jpg)
और उसका शव कमरे में पड़ा हुआ है। पुलिस की मदद चाहिए। इस सूचना को थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी आरटीओ को पुलिस टीम के सात तत्काल सूचना पर कार्रवाई किए जाने हेतु भेजा गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
कॉलर द्वारा 112 में सूचना दिए जाने के बाद पुलिस पार्टी का मोबाइल रिसीव नहीं किया गया। काफी प्रयासों के बाद कॉलर की तलाश की गई और घटना के बारे में जानकारी ली गई तो कॉलर शराब के नशे में मिला। पुलिस ने बताए गए स्थान पर जब उसके कमरे एवं आसपास के क्षेत्र को देखा तो उसकी सूचना पूरी तरह से झूठी पाई गई। कॉलर के साथियों द्वारा बताया गया कि मामला पूर्णतः झूठा है और कॉलर ने नशे की हालत में पुलिस को फोन कर बुलाया।
उपरोक्त तथ्य की असत्यता पाए जाने, पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर झूठी सूचना देने तथा पुलिस को गुमराह करने के आरोप में धारा 81 (1)(क) पुलिस अधिनियम के अंतर्गत हिरासत पुलिस लिया गया तथा कॉलर का उपरोक्त धारा में ₹10,000 का चालान किया गया।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आरटीओ।
2- अ0उ0नि0 श्री शिवेन्द्र सिंह।
3- का0 श्री सुनील आगरी।
4–का0 श्री कैलाश।
5–का0 श्री सोहन सिंह।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595