गांव के नए वार्डों के 28,300 नए मतदाता तक सीधी पहुंच रखने वाला ही मेयर प्रत्याशी विजयश्री,,,,,,,,,,,,

गांव के नए वार्डों के 28,300 नए मतदाता तक सीधी पहुंच रखने वाला ही मेयर प्रत्याशी विजयश्री,,,,,,,,,,,,
ख़बर शेयर करें -

HSN * संवददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी |

हल्द्वानी | राज्य में ( 11 ) नगर निगमो चुनावो में मेयर की चेयर पर बैठने वाले दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के दावेदारों ने टिकिट की दौड़ में एड़ी से चोटी तक का ज़ोर लगा रखा है अब देखना ये है कि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों से कौन कौन मेयर की रेस में आगे निकलता है पार्टी हाईकमान किसको मेयर का प्रबल दावेदार जिताऊ चेहरे पर दाव खेलती है

क्या निवर्तमान मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला हैडट्रिक लगाएंगे या इस रेस में प्रमोद तोलिया आगे निकल जायेंगे ये निर्णय केंद्र में बैठे शीर्ष नेता जल्द ही घोषणा करेंगे

वही बात कि जाये तो भाजपा पार्टी में ( 2 ) ही हल्द्वानी नगर निगम में सबसे प्रबल मेयर प्रत्याशी डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला , प्रमोद तोलिया सूत्रों से ज्ञात हुआ है पार्टी हाईकमान ने अपना निर्णय दे दिया है केवल नाम की घोषणा औपचारिता रह गई है बहरहाल वोटरों में चर्चाओं का माहौल गर्म है कि हल्द्वानी मेयर की चेयर पर भाजपा के प्रत्याशी ही काबिज़ होगा

यह भी पढ़ें 👉  एडवोकेट ज्योति भट्ट के समर्थन मे बुजुर्गों के द्वारा विजय श्री का मिल रहा आशीर्वाद- VIDEO

हल्द्वानी मेयर पद के चुनाव में इससे पूर्व मुस्लिम मतदाताओं की अहम भूमिका रहती आई है लेकिन इस बार नगर निगम की सीमा विस्तार में ( 3 दर्जन गांवों ) के निगम में शामिल होने के बाद जीत \ हार का फैसला नए वार्डों के मतदाताओं पर आकर टिक गया है नए वार्डों के मतदाताओं तक सीधी पहुंच रखने वाला ही मेयर पद प्रत्याशी विजयश्री

वही बात की जाये कांग्रेस पार्टी में लगभग सभी ( 28 देवदारो ) ने पार्टी को जित का भरोसा दिलाते हुए मेयर के टिकिट को लेकर हल्द्वानी से दिल्ली तक ज़ोर आजमाइश करने में लगे है वही बात की जाये तो कुछ नेता अपने को कांग्रेस हाईकमान के सामने हल्द्वानी सीट से सबसे प्रबल जिताऊ और टिकाऊ चेहरा साबित करने में लगे है

यह भी पढ़ें 👉  बदायूं का सिक्योरिटी गार्ड अरूण कुमार निकला 02 करोड़ की फिरौती की मांगने वाला 12 घंटे में पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे

जबकि अभी दो दिन पूर्व ही हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में महानगर अध्यक्ष कुंजवाल ने मंच से खड़े होकर प्रत्याशियों को सम्बोधित करते हुए कहा था
( जो चुनावो का खर्च वाहन करेगा ) मेयर का टिकिट उसी को मिलेगा
यानि एक बात साफ हो गई कि कांग्रेस में वही मेयर का दावेदार होगा जो चुनावो का खर्चा वाहन करेगा

वैसे भी इस बार मुकाबला दिलचस्प होगा इस बार 28,300 में मतदाता मेयर के चुनाव के निर्णायक भूमिका निभाएंगे
पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी केवल 10,854 वोटो से जीत कर मेयर पर पद पर काबिज हुए थे

ऐसे में नए मतदाताओं का वोट इस बार चुनाव के परिणाम को प्रभावित कर सकता है
नए मतदाताओं के जुड़ने से अब हल्द्वानी नगर निगम में कुल 2,41,481 मतदाता हैं जिनमें 1,184,051 महिला एवं 1,23,015 पुरुष मतदाता शामिल है

पिछले चुनाव में इस संख्या में 2,13,181 मतदाता थे जिसमें 1,04,003 महिला और 1 ,0 9,178 पुरुष थे
ऐसे में इस बार 28,300 नय मतदाता जुड़ने से वोटिंग पर असर पड़ सकता है हल्द्वानी
नगर निगम के वार्ड 18 शिवपुरी भवानीगंज में सबसे कम मतदाता ( 69 ) दर्ज हुए हैं
वहीं वार्ड 41 भगवानपुर में सबसे ज्यादा 2,605 नए मतदाता जुड़े हैं

इस बदलाव के कारण मेयर पद के दावेदारी में न केवल राजनीतिक दलों बल्कि नए मतदाताओं की पसंद भी अहम हो जाएगी यहां बात की जाए तो पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला को 64,793 वोट मिले थे
जबकि कांग्रेस के सुमित हृदयेश को 53,934 वोट प्राप्त हुए थे इस बार नय मतदाता चुनावी परिणाम का निर्णायक असर डाल सकते हैं

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...