महापौर डॉ0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने फीता काटकर किया हल्द्वानी महोत्सव का शुभारंभ

महापौर डॉ0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने फीता काटकर किया हल्द्वानी महोत्सव का शुभारंभ
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज एमबीपीजी ट्रस्ट मैदान में हल्द्वानी महोत्सव का आगाज़ हो गया है हल्द्वानी महोत्सव का शुभारंभ शहर के महापौर डॉ0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने किया |

इस वर्ष मुख्य द्वार पर आयोजकों द्वारा लंदन ब्रिज का द्वार तैयार किया गया है।

हल्द्वानी में अबकी बार
एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 25 नवंबर से
हल्द्वानी महोत्सव हल्द्वानी महोत्सव लगने जा रहा है
जिसमें मुख्य आकर्षण लंदन ब्रिज प्रवेश द्वार लंदन ब्रिज प्रवेश द्वार बनाया गया है
हल्द्वानी महोत्सव में नए-नए प्रकार के झूले
एवं हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा तैयार किया गया
स्वदेशी सामान के स्टाल लगाए गए हैं
हल्द्वानी महोत्सव में केरला की साड़ी, पश्मीना शॉल ,पानीपत का हैंडलूम,
खुर्जा की क्रोकरी, फिरोजाबाद की चूड़ियां, सहारनपुर का फर्नीचर
इटली का कालीन ,मुंबई की भेल ,पुरी दिल्ली की मशहूर चाट
आपके मनोरंजन के लिए अनेकों साधन उपलब्ध है

यह भी पढ़ें 👉  इन्टरार्क मजदूर संगठन के मजदूरों द्वारा किच्छा में धरना प्रदर्शन जारी, समर्थन को पहुंच रहे लोग।

शुभारंभ के अवसर पर मंच पर छोटे बच्चों द्वारा गणेश वंदना कर कुमाऊनी संस्कृति में शुभारंभ किया गया इस अवसर पर प्रस्तुति के रूप में कई कार्यक्रम किए गए हल्द्वानी महोत्सव बच्चों व बड़ों के लिए एक नया मनोरंजन साधन का अफसर बनकर सामने आया है ।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रंचिंग ग्राउण्ड में आग कब थमेगा आक्रोश

हल्द्वानी महोत्सव को सस्ता मनोरंजन का साधन बताया गया व साथ ही दूर दूर से आए सभी अलग-अलग जिलों से दुकानदारों का स्वागत करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया गया । उद्घाटन के मौके पर राजू, सनी गुप्ता, गौरव चौधरी स्थानीय पार्षद रवि बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  तथाकथित पत्रकारिता की आड़ में मांगी 20 लाख की रंगदारी मामला पहुँचा आईजी कुमाँऊ तक