गजराज की गर्जना के आगे मेयर महारथी ?

गजराज की गर्जना के आगे मेयर महारथी ?
ख़बर शेयर करें -

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी |

हल्द्वानी | भाजपा हल्द्वानी की सियासत गरमाई दर्जा राज्य मंत्री अनिल डब्बू भी अपने पत्ते खेलने के फिराक में जानकारी के मुताबिक गजराज बिष्ट हल्द्वानी के आसपास करीब 30 -35 वर्ष से लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला गजराज हल्द्वानी और कालाढूंगी मिलाकर जो राजनीतिक क्षेत्र है उसमें वह काफी लंबे समय से टिकट की मांग कर रहे हैं लेकिन नैनीताल जिले के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक बंशीधर भगत कि यहां पर मौजूदगी उनकी टिकट में हमेशा रोड़ा अटकती नहीं। यानी भगत की वरिष्ठता के आगे उन्हें हमेशा बैकफुट पर रखा। यहां भी सूत्र यह बता रहे हैं कि ओबीसी सीट होने के बाद बंशीधर भगत बैक डोर से सक्रिय बताए जाते हैं होना भी चाहिए क्योंकि वह एक राजनीतिक व्यक्ति है और अपने इर्द-गिर्द राजनीतिक माहौल पर उनका कमान हो ऐसी उनकी इच्छा हमेशा रही,,,,,,,,,

यदि बात की जाये तो भारतीय जनता पार्टी की हल्द्वानी की सियासत अब गरमाती नज़र आ रही है। जौहरी ही असली हीरे की पहचान करते हैं लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक आकाओं को अब जौहोरियो की पहचान करने का मौका हाथ में लग गया। फिलहाल नवीन वर्मा के रूप में एक राजनीतिक जौहरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं इसके साथ ही राजनीतिक के पुराने खिलाड़ी गजराज बिष्ट के समर्थकों ने उन्हें टिकट देने की मांग को लेकर मामले को गर्मा दिया है

जिस तरह से समाचार पत्रों में सामने आ रहा है कि गजराज सिंह बिष्ट भी ओबीसी कोट के तहत पात्रता रखते हैं उससे उनके समर्थकों ने उनके लिए टिकट की मांग पार्टी फोरम में कर दी है ।।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने हल्द्वानी की हॉट सीट से किस चेहरे पर खेला दाव सूची जारी,,,,,,,,,,,,,

सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि नवीन वर्मा की पार्टी में एंट्री के लिए उनकी बड़ी भूमिका रही है निश्चित रूप से अगर वह नवीन वर्मा की टिकट की पैरवी कर रहे होंगे तो गजराज और बंशीधर भगत के बीच पुराना बंद बोतल में पड़ा राजनीतिक युद्ध फिर ढक्कन खोलकर इन सर्दियों को गर्म करने के लिए काफी होगा। हालांकि अभी तक गजराज बिष्ट ने इस संबंध में कोई बयान नहीं जारी किया है लेकिन उनके समर्थकों ने जिस तरह से उनके नाम को बेहतर कैंडिडेट के रूप में सामने रखा है उसे निश्चित रूप से कहीं न कहीं उनकी दावेदारी पर पार्टी को गंभीर रूप से विचार करना पड़ेगा पार्टी उन्हें अनदेखा नहीं कर सकती है ।

वही पूरा मामला पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के बीच जो के बीच प्रतिष्ठा का सवाल भी हो जाएगा। गजराज सिंह बिष्ट आगामी 27 को भी नजर में रखे हुए हैं वह अपनी दावेदारी को 27 और मेयर के बीच में जरूर तोल रहे होंगे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...