संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने कैम्प कार्यालय में 30 दिसम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम व्यवस्थाओ हेतु बैठक ली। उन्होने सम्बन्धित सभी अधिकारियों का निर्देश दिये कि सौपे हुये दायित्यों को गम्भीरता से लेते हुये भलीभांति सम्पादित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर एयरटैल, जीओ, बीएसएनएल नैट व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि वर्षा को देखते हुये सभी प्रकार के वॉयर अन्डरग्राउन्ड करने के साथ वैकल्पिक व्यवस्था ओपन पोल टू पोल भी किये जांए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत विदाई एवं मंच पर बैठने वालों के साथ ही डी के अन्दर कार्य करने वाले सभी का कोविड टैस्ट अनिवार्य रूप से करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं उनके अधिकारियों के साथ लगी सभी वाहनों का सेेनेटाइज करने के साथ ही उनके वाहन चालकों का कोविड टैस्ट व उनका पता, फोन नम्बर, आधार कार्ड सत्यापन कर प्रशासन को देने के निर्देश आरटीओ को दिये। उन्होने कहा कि हैलीपेड से एमबी इन्टर कालेज तक सभी रोड कटों की बैरिकेटिंग की जाए। कार्यक्रम स्थल पर चार गेट बनाये जायेंगे जहां पर थर्मल स्कैनिंग के साथ ही सेनेटाइजिंग की जायेगी, सभी सुरक्षा मे लगे अधिकारी वॉकीटाकी के साथ रहेंगे। उन्होने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पेयजल व्यवस्था,फायर सुरक्षा व्यवस्था व पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। कार्यक्रम स्थल पर बैग, पानी की बोतल, हैलमेट, पॉलीथिन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, निदेशक समाज कल्याण बीएल फिरमाल, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी हरबंश सिह,महाप्रबन्धक केएमवीएम एपी बाजपेयी,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी,सीईओ एक्सेस इवैंटमैनेजर मनोज गौतम,अधीक्षण अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि अशोक कुमार, विद्युत डीएस बिष्ट, आरटीओ संदीप सैनी,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, सूचना
विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी सहित मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, फॅू्रड सेप्टी अधिकारी,बीएसएनएल आदि मौजूद थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595