Ad

मसूरी विधानसभा की भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यसमिति की बैठक में जी 20 पर चर्चा कर प्रस्ताव रखे गए

मसूरी विधानसभा की भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यसमिति की बैठक में जी 20 पर चर्चा कर प्रस्ताव रखे गए
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 20 फरवरी 2023 को देव सुमन नगर मंडल मसूरी विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यसमिति स्थान होटल अकेता राजपुर रोड पर आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया जिसमें माननीय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उत्तराखंड सरकार, महापौर सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून, प्रदीप रावत अध्यक्ष देव सुमन नगर मंडल, देवेंद्र भसीन प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, कैलाश पंत , संगठन मंत्री भाजपा सुरेंद्र राणा , महानगर महामंत्री आदि कार्यसमिति कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों वरिष्ठ पदाधिकारियों वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि जन का स्वागत अभिनंदन किया गया। साथ ही मन की बात कार्यक्रम जी 20 कार्यक्रम जोशीमठ आपदा रिपोर्ट सरल प्रबंधन एवं उपयोग संगठनात्मक विषय एवं सरकार की उपलब्धियों आदि विषयों पर चर्चा एवं प्रस्ताव रखे गए। वरिष्ठ अतिथि माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी सांसद, निरंजन डोभाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व, भावना चौधरी सह मीडिया प्रभारी, भाजयुमो पार्षद भूपेंद्र कठैतजी, चुन्नीलाल जी कमल थापा , संजय नौटियाल , योगेश घाघट , सत्येंद्र नाथ , मनोनीत पार्षद मंजीत रावत , अरविंद डोभाल मंडल उपाध्यक्ष, अमित थापा मंडल उपाध्यक्ष आशीष थापा महामंत्री, अंकित जोशी महामंत्री, साकेत नौटियाल महामंत्री महानगर बबीता सहोत्रा , महानगर उपाध्यक्ष सभी वार्डों के संयोजक व सभी मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बबीता सहोत्रा जी, महानगर उपाध्यक्ष सभी वार्डों के संयोजक व सभी मोर्चों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

पत्रकारो को धमकाने पर लगेगा जुर्माना 3 साल तक की हो सकती है जेल-हाईकोर्ट

संविधान की धारा 19 एक ए मैं दी गई है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक...