नैनीताल पुलिस एवं संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 33वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह” के तहत संयुक्त रूप से स्थानीय लोगो को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूकता

नैनीताल पुलिस एवं संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 33वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह” के तहत संयुक्त रूप से स्थानीय लोगो को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूकता
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

“33वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह” (स्वच्छता पखवाड़ा) के तीसरे दिन आज जनपद नैनीताल पुलिस एवं संभागीय परिवहन विभाग हल्द्वानी द्वारा संयुक्त रूप से तल्लीताल चौराहे नैनीताल में श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा स्थानीय बाइक एवं चौपहिया टैक्सी संचालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि वर्तमान में दो पहिया वाहन का प्रयोग करते समय वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी को हेलमेट धारण करना अनिवार्य है। इसके साथ ही चौपहिया वाहन चालक एवं उसमें सभी सवार यात्रियों को भी सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। क्योंकि यातायात नियमों का पालन ना किए जाने पर सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है जिसका खामियाजा स्वयं वाहन चालक एवं मार्ग में चलने वाले अन्य यात्रियों को भी भुगतना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर एक बैठक


जन-जागरूकता अभियान के दौरान आरटीओ हल्द्वानी द्वारा स्थानीय लोगों एवं टैक्सी संचालकों को साइन बोर्ड के माध्यम से यातायात प्रतीक चिन्हो की बेसिक जानकारी से अवगत कराते हुए बताया गया कि मार्ग में चलते समय हमें यातायात प्रतीक चिन्हो का बेसिक ज्ञान अवश्य होना चाहिए क्योंकि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात प्रतीक चिन्हों की जानकारी ना होने एवं यातायात नियमों का पालन न करने के दौरान ही घटित होती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आत्महत्या से पहले लिखा पत्र पेड़ से लटका मिला युवक जांच में जुटी पुलिस

यातायात जन जागरूकता अभियान के दौरान श्रीमती विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, श्रीमान संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी श्री रोहतास सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल सहित टैक्सी संचालक एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।