संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | आज एस डी एम कोर्ट में राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा राज्य भर में बिजली दरें 12.5% बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को आयोग को भेजे जाने तथा इस प्रस्ताव को मंजूर करने का निवेदन आयोग को किए जाने के समाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता समित टिक्कू के नेतृत्व में आप के कार्यकर्ताओं द्वारा बृहस्पतिवार दिनांक 12 मई, 2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लिखा गया कि मौजूदा हालातो में उत्तराखंड सहित देश का हर आम आदमी बेतहाशा बढ़ चुकी महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के दौर में किसी तरह अपने और परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पा रहा है ऐसे में यदि ऊर्जा प्रदेश होते हुए भी एक आम आदमी पर बढ़े हुए बिजली दामों का बोझ डाला जाएगा तो ये प्रदेश के लाखो मध्यम या उससे निचले वर्ग के लोगो के लिए आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम करेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-12-at-1.23.44-AM.jpeg)
प्रदेश का मुखिया होने के नाते मा. मुख्य्मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन किया गया कि की जनहित को ध्यान में रखते हुए इस ओर उचित संज्ञान लेकर बिजली दरों में होने वाली इस वृद्धि को रोकें। मौके पर आम आदमी पार्टी के.प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के नेतृत्व में राजीव लोचन, पंकज कुमार, हर्ष सिरोही, समीर कुरेशी, योगेश कोहली, मोहिनी देवी, डॉ मुकेश अग्रवाल, हेमंत कुमार, हरेंद्र खाती, मोहम्मद फरमान, प्रमोद, काशीनाथ उपाध्याय, मनोज शर्मा, रोहित, खुशबू ठाकुर, अनुज, जीतू, प्रिया, व नव्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595