HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी



नाबालिक बिटिया के साथ हुये दुराचार जनसंख्या परिवर्तन पर कठोर कार्यवाही की मांग
हल्द्वानी,,,,,आज कालाढूंगी मे स्थानीय जनता और सनातनियों ने प्रदर्शन कर नैनीताल मे नाबालिक बिटिया के साथ हुये दुराचार पर रोष प्रगट कर कठोर कार्यवाही की मांग की और एक ज्ञापन मांग पत्र उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा जी के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को भेज क्षेत्र मे हो रहे जनसंख्या परिवर्तन पर कठोर कठोर कार्यवाही की मांग की।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री गिरीश पड़लिया जी नैनीताल मे मोहम्मद उस्मान द्वारा बालिका के साथ किये दुष्कर्म से क्षेत्र की जनता आहत है और इस घृणित कार्य ने हिन्दू समाज को झकजोर कर रख दिया है।देवभूमि मे ऐसे घृणित कार्य किसी भी हाल मे बर्दाश्त नही किये जा सकते।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस घृणित कार्य करने वाले मो उस्मान को कठोर सजा की मांग करते हुये इस मामलो के मुकदमे को फास्टट्रैक कोर्ट मे सुने जाने की मांग की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी से कालाढूंगी के वार्ड नंबर 1 मे नाले किनारे हुये समुदाय विशेष के अवैध अतिक्रमण की जाँच कर हटाने की मांग भी की।
इस अवसर पर भाजपा नेता दीवान सिंह बिष्ट जी ने जिला अधिकारी नैनीताल से नैनीताल जिले मे बाहर से आ रहे लोगो का सत्यापन करने और क्षेत्र मे हुये जनसंख्या परिवर्तन मामले की जाँच करने की मांग की और ‘जनसांख्यिकी परिवर्तन, धर्म परिवर्तन और लव जिहाद’ की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल कैप्टन लक्ष्मण सिंह देउपा मोहन खोलिया ,कुंदन बसेडा ,गुड्डू चौहान ,मयंक गुप्ता ,आरती टम्टा ,मोहन सिंह सिराडी ,विनोद बुडलाकोटी ,महेन्द्र डिगारी ,नरेंद्र सामंत ,कविता वालिया ,महेन्द्र बिष्ट ,ममता शाह ,रितु बिष्ट ,चंद्रशेखर कांडपाल ,हरीश कनवाल दीपक गोस्वामी ,राजेंद्र जलाल , ललित सत्याल ,विक्की मेहरा जी,पूरन मेहरा जगदीश बुडलाकोटी समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595