संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | किच्छा उधम सिंह नगर इन्टरार्क वेल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बाहर सैकड़ों की संख्या में मजदूर लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया एवं कंपनी गेट के सामने अपनी मांगों को लेकर सुबह 5:00 बजे से बैठे धरने पर
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-09-at-02.15.32.jpeg)
| कंपनी गेट से मशीनों को बाहर ले जाने के लिए जो कोर्ट के आदेशो की अवहेलना की जा रही है ,उनको रोकने के लिए मजदूर ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया वहीं किच्छा के कोतवाल धीरेंद्र कुमार पहुंचे मौके पर मजदूरों द्वारा जो फोन से वीडियो बनाया जा रहा था वहां मजदूरों के संग धक्का-मुक्की एवं हाथापाई की गई मजदूरों के फोन तोड़ दिए गए ,मजदूर हिरदेश कुमार व लक्ष्मण कुमार को भी चोटें आई जिसके विरोध में कंपनी के गेट से किच्छा तहसील तक मजदूरों के द्वारा रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया |
किच्छा से कंपनी गेट पुलिस अपने दल बल के साथ गेट पर पहुंच मजदूरों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया जिसमें मजदूरों के साथ तीखी झड़प हुई जिसके पश्चात कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने मजदूर को खदेड़ते हुए अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए मजदूरो को पुलिस थाने ले जाया गया उसका विरोध करने पर जब समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास आगे आए तो किच्छा कोटवाल धीरेंद्र कुमार ने सुब्रत कुमार से धक्का-मुक्की की एवं पुलिस अधिकारी ने उन्हें खींचकर जमीन पर गिरा दिया
,जिसके कारण उनकी पीठ एवं पैर में गंभीर चोट आई कंपनी गेट में पुलिस द्वारा जिस प्रकार से मजदूरों का दमन करने की कोशिश की जा रही है कंपनी मालिक को फायदा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है इसको देखते हुए मजदूरों ने गेट में ही अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है पुलिस के दमन के खिलाफ शिक्षा कोतवाल धीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर मजदूरों से माफी मांगने एवं जो मशीनें कंपनी से बाहर निकाली जा रही थी उनको वापस रखे जाने के लिए उप जिला अधिकारी मिश्रा से बात की गई उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की न्यायिक जांच की जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595