HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | प्रदेश एवम नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते कई लोगो के आशियाने पानी के तेज़ बहाव में धराशाई होने पर कई परिवार बेघर हो गए वही अपने को प्रदेश की जनता का हितैषी कहने वाली डबल इंजन की सरकार की मीडिया ने प्रभारी मंत्री रेखा आर्य के साथ भाजपा के कई पदाधिकारी \ मंत्री रेसलिंग कार्यक्रम का का लुफ्त उठा रहे थे यदि बात की जाये तो इस आपदा में सरकारी संपत्तियों व कुमाऊं को जोड़ने वाला हल्द्वानी का गौला नदी पर बना पुल अनिश्चितकालीन के लिए बंद हो गया, तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी खतरे की जद में आ गया है। लेकिन आपदा की इस घड़ी में प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर पीड़ितों को सांत्वना देना तो दूर की बात उनका हाल चाल जानने की जहमत तक नहीं उठाई
वही कार्यक्रम में मौजूद मीडिया ने प्रभारी मंत्री रेखा आर्य से पूछा कि आप रेसलिंग में तो आई और आपके जिले में इतनी बड़ी आपदा आई है, उसका निरीक्षण नहीं किया गया तो इस पर प्रभारी मंत्री रेखा आर्य मीडिया से बचती नज़र आई एवम गोलमोल जवाब देते हुए दिखाई दी यदि बात की जाये तो आपदा की इस घडी में आपदा में पीड़ितों के दुःख से ज्यादा प्रिय रेसलिंग के द ग्रेट खली के प्राइवेट शो देखने में मस्त नज़र आई
जबकि आयोजन स्थल से कुछ ही दूर आपदा प्रभावित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी शामिल है प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने उसको देखने की जहमत तक नहीं उठाई ये है डबल इंजन की सरकार के मंत्रियो की कथनी और करनी में अंतर ,,,,,,,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595