Ad

विधायक बंशीधर भगत ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार

विधायक बंशीधर भगत ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज कुमाँऊ आयुक्त कैम्प कार्यालय में जनता दरबार में कालाढूँगी विधानसभा विधायक बंशीधर भगत पहुंचे भगत ने जनता दरबार में ही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता श्रीवास्तव को लगाई फटकार भगत ने कहा ना तो तुम कालाढूँगी विधानसभा छेत्र में

जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत कोई काम करते हो ना ही तुम्हारा बोलने का तरीका सही है । हमारे द्वारा साल भर पहले छेत्र में जलजीवन मिशन योजना कार्य के लिए धनराशि अवमुक्त करने के बाबजूद अभी तक तुम्हारे द्वारा एक काम नहीं किया |

यह भी पढ़ें 👉  स्व.सुरेन्द्र नागर बॉबी की स्मृति में समान्य ज्ञान प्रतियोगिता

जल जीवन मिशन के बारे में जनता हमसे सवाल कर रही है हमारे कपड़े फाड़ेंगी। इन तमाम बातों पर एक्शन लेते हुए जांच आयुक्त दीपक रावत ने सीडीओ को जांच अधिकारी नियुक्त किया है एक भी काम नहीं चल रहा अधिकारी से जब कहा गया कि लिस्ट पढ़ कर सुनाओ कहां काम चल रहा है तो कालाढूंगी की जगह कोटाबाग और नैनीताल के काम गिनाने लगे । इस पर विधायक और बिफर गए और कहा अरे मेरी विधानसभा का बताओ। हा एक काम मीठा आंवला का जरूर निकला जो चल रहा। आज अधिकांश विभाग मे पीडब्ल्यूडी,सिंचाई,प्राधिकरण,बिजली,निगम तहसीलदार इत्यादि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम ने सम्पूर्ण बाजार छेत्र को किया सेनेटाइजर

जनता दरबार में आयुक्त ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यां की समीक्षा की गई। जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य लम्बित होने पर उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्हांने कालाढूगी विधान सभा के अन्तर्गत होने वाले जलजीवन मिशन में अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि अभिलेख जीएम एवं अधीक्षण अभिंयता स्तर पर लम्बित है। आयुक्त ने कहा कि जनपद में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों मे कोताही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जलजीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले कार्यों को समयावधि में पूर्ण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...