संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल – ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे ने प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 30 दिसम्बर को हल्द्वानी रैली में महानगर के लिए की गयी दो हजार करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा पर निशाना साधा है। जारी बयान में सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी हल्द्वानी वासियों को झुनझुना थमाकर गए हैं। पुरानी योजनाओं को नए कलेवर में पेश करने में माहिर प्रधनमंत्री ने महानगर की जनता से झूठ बोला है। हल्द्वानी को रिंग रोड की जरूरत थी, जिसपर प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला। चिड़ियाघर, अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे को लेकर अपनी राज्य सरकार की नाकामी पर वे कुछ नहीं बोले। जल जीवन मिशन, अमृत योजना के तहत महानगर में पहले से ही काम हो रहे हैं जिसपर पीएम ने दो हजार करोड़ का मुलम्मा चढ़ा दिया। डिंपल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास अपनी केन्द्र सरकार और अपनी पार्टी की राज्य में सरकार की उपलब्धि गिनाने के लिए कोई कार्य नहीं था। पीएम को देश चलाते साढ़े सात साल हो गए, राज्य सरकार को साढ़े चार साल बाद योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की सूझ रही है। जो काम चुनाव से पहले होने थे सिर्फ उनकी घोषणा अब चुनाव से ठीक पहले की जा रही है। उन्होने कहा कि प्रधनमंत्री ने जिस लखवाड़ परियोजना का जिक्र करते हुए उसमें चार दशक के विलंब की बात कही उसका शिलान्यास 1978 में तत्कालीन यूपी सरकार के मुख्यमंत्री कर चुके हैं। प्रधनमंत्री को यह बताना चाहिए था कि उन्होने 2014 में सत्ता में आने से पहले देशवासियों से जो वादे किए थे उनका क्या हुआ। मसलन 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देंगे, भ्रष्टाचार और कालेधन पर नकेल कसी जाएगी। डिंपल पांडे ने कहा कि जो महंगाई पहले की सरकारों में प्रधानमंत्री को डायन लगती थी वह अब देश की प्रगति का स्रोत लगने लगी है। पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस के दाम आसमान छू रहे हैं।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595