HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी



खबर शेयर करे
हल्द्वानी,,,मुख्य्मंत्री के आदेशों प्रदेश को नशामुक्त करने के अभियान के क्रम में पुलिस बहुउद्देशीय भवन में सीओ सिटी नितिन लोहनी ने नक़ली शराब कारोबार मामले का बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन जायसवाल निवासी लाल फाटक बदायूं रोड थाना कैंट, जिला बरेली और सोनू कश्यप निवासी पुराना शहर सतीपुर थाना बरादरी, जिला बरेली के रूप में हुई है। दोनों रामपुर रोड स्थित किराए के मकान में रहकर यह अवैध धंधा चला रहे थे,,,,,,

शहर में नकली शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए एसओजी और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर आरोपी दिन में फास्ट फूड का ठेला लगाते थे और रात में किराए के कमरे में नकली शराब बनाकर उसकी तस्करी करते थे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, शराब बनाने का कच्चा माल, फर्जी स्टीकर और उपकरण बरामद किए हैं,,,,,
पुलिस की टीम की छापेमारी में नकली अंग्रेजी और देसी शराब के भरे पव्वों के साथ ही उत्तराखंड आबकारी विभाग के फर्जी स्टीकर, ढक्कन और शराब तैयार करने का अन्य सामान बरामद किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पहले नोएडा की एक शराब दुकान में काम करते थे, जहां से उन्होंने नकली शराब बनाने की तरकीब सीखी। इसके बाद स्थानीय कबाड़ियों से शराब की खाली बोतलें खरीदते और बरेली से ढक्कन व स्टीकर मंगवाकर नकली शराब तैयार करते थे। तस्करी के लिए एक स्कूटी का इस्तेमाल होता था, जिसे पुलिस ने सीज कर लिया है।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
40 लीटर स्प्रिट व कैमिकल निर्मित नकली शराब, 20 लीटर शुद्ध स्प्रिट, 10 लीटर पानी, गुलाब मार्का के 20 नकली भरे पव्वे, एक एल्कोमीटर, दो सूजे, एक पेंचकस, फर्जी स्टीकरों का रोल, उत्तराखंड आबकारी के नकली ढक्कन, 247 अंग्रेजी शराब के ढक्कन, 1746 देसी शराब के ढक्कन, 2 फनल कीप, छलनी, नीला ड्रम, 41 अंग्रेजी शराब के खाली पव्वे और 7 देसी शराब के पव्वे।
इस सफल कार्रवाई से प्रसन्न होकर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में कोतवाल राजेश यादव, एसएसआई रोहताश सिंह सागर, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल चंदन नेगी, संतोष बिष्ट, राजेश बिष्ट, अरविंद बिष्ट, युगल किशोर मिश्रा और मोहम्मद अजहर शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595