


संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | उत्तराखंड के बागेश्वर में किराए के मकान से तीन बच्चों समेत उनकी माँ के शव बरामद हुए हैं। बागेश्वर में मंडलसेरा वार्ड के जोशीगाव घिरौली इलाक़े में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज खबर आने से दहशत फैल गई। यहां एक किरायदार के कमरे से एक महिला और तीन बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई। एस.डी.एम. समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
दरअसल बन्द किराएदार के कमरे में 3 बच्चों और एक महिला के शव होने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मकान मालिक और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बच्चों का पिता फ़रार बताया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी ने बताया की स्थानीय लोगो से कमरे के बाहर काफी ज्यादा बदबू कने की सूचने मिली। घर में किसी ने कोई अनहोनी घटना होने की आशंका जताई। इसी को देखते हुए पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर का नजारा देखर सभी के होश फांकता हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के कमरे के अंदर तीन बच्चो और एक महिला के शव पड़े हुए दिखे। इनमें से दो कन्याएं(लडकिया)और एक बालक(लड़का)था।
शवों से अत्यधिक बदबू आ रही थी। उन्होंने बताया की शव लगभग एक हफ्ते पुराने हो सकते है। सही स्थिति की जानकारी शवो के पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पाएगी। कोतवाली पुलिस ने शव क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। वारदात के बाद पूरे इलाक़े में हड़कंप मचा हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी [email protected] न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595